Bollywood News: बॉलीवुड की फ़िल्मों में 6 साल से नहीं नज़र आई ये अभिनेत्री, अब कर रही हैं छोटी एड विडियो
कोसो दूर जा चुकी हैं
Bollywood News: बॉलीवुड की यह मशहूर अदाकारा (actress) फ़िल्म इंडस्ट्री से मानो कोसो दूर जा चुकी हैं. 6 सालों में एक भी फ़िल्म साईन नहीं किया. ऐसा प्रतीत हो रहा कि शादी के बाद बच्चों में ही सिमट कर रह गयी है उनकी ज़िन्दगी. बता दें कि इस अदाकारा की आख़िरी फ़िल्म वर्ष 2018 में आई थी. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की.
पहली फ़िल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’
अनुष्का की पहली फ़िल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी‘ थी जिसमें इन्होंने एक्टर शाहरुख़ खान के साथ काम किया था. उनकी फ़िल्मी करियर इसी मूवी से शुरू हुई थी. ‘रब ने बना दी जोड़ी‘ में अनुष्का ने शाहरुख़ की पत्नी का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा ख़ूब पसंद किया गया था. उनकी और भी सुपरहिट (superhit) फ़िल्में थी जैसे सुल्तान, पीके, NH10, आदि. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शादी ओर बच्चों के बाद वह फ़िल्मी दुनिया से दरकिनार हो गयी हैं. कुछ गिने चुके प्रोजेक्ट में उन्हें देखा गया है.
एथनिक वियर के ब्रांड के लिए एड
हाल ही में, अनुष्का ने एक एथनिक वियर (ethnic wear) के ब्रांड के लिए एड किया है. एड में अनुष्का काफ़ी अलग दिख रही हैं. एड को देखने के बाद उनके फैन्स अब उन्हें फ़िल्मों में देखना चाह रहे हैं. बतौर लीड एक्ट्रेस रह चुकी अनुष्का की आख़िरी मूवी शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ ‘जीरो‘ थी. उसके बाद अनुष्का ने कोई भी फ़िल्म साइन नहीं की. प्रोडूसर के तौर पर ‘बुलबुल‘ और ‘कला‘ मूवी में कैमियो किया है.