Booking of Train Coach: कैसे बुक कर सकते हैं ट्रेन की एक कोच या पूरी ट्रेन को? क्या हैं आईआरसीटीसी के नियम?

आईआरसीटीसी के नियम

Booking of Train Coach: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन का दर्जा दिया गया है. इसकी वजह है कि रोज़ाना करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ट्रेन के अन्दर ही उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराता है. लम्बे सफ़र में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए नएनए नियम भी लेकर आता है. कई बार ट्रेन में यह देखने को मिल जाता है कि एक ही परिवार के ज़्यादा लोग सफ़र कर रहे होते हैं या फ़िर शादियों के सीजन में परिवार के साथसाथ रिश्तेदार व दोस्त भी ट्रेन में सफ़र कर रहे होते हैं. ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि आख़िर इन लोगों ने इतनी सीटें कैसे बुक की होंगी? या इन टिकटों का ख़र्चा कितना आया होगा? आपको बता दें कि ट्रेन की एक कोच या फ़िर पूरी ट्रेन को ही बुक करने के लिए आईआरसीटीसी ने एक अलग नियम बना रखा है. इस नियम के तहत कोई भी यात्री आईआरसीटीसी से संपर्क करके आसानी से पूरे कोच को बुक कर सकता है.

ऐसे करें पूरी कोच बुक

ट्रेन की एक कोच को बुक करने के लिए यात्री को सामान्य लगने वाले किराए की तुलना में 35 से 40 प्रतिशत तक ज़्यादा किराया देना होगा. इतना अधिक किराया देने के बाद भी यात्री को भारतीय रेलवे के पास सिक्योरिटी की राशि भी जमा करवानी होगी. जब यात्री का सफ़र ख़तम हो जाएगा, तब रेलवे यात्री के द्वारा जमा किये गए सिक्योरिटी शुल्क को वापस कर देगा. ट्रेन में एक कोच की बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एफटीआर सर्विस नाम का एक विकल्प आएगा. इस एफटीआर सर्विस को सेलेक्ट कर लेना होगा. इसके बाद यात्री को अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग इन करना होगा. यदि आईआरसीटीसी अकाउंट नहीं है तो उसे पहले बनाना होगा. अब अकाउंट लॉग इन हो जाने के बाद सभी ज़रूरी जानकारी भर देनी होगी. आख़िर में, कोच को बुक करने के लिए पेमेंट करना होगा.

इतना लगता है किराया

यात्री ट्रेन के कोच की बुकिंग 30 दिन पहले से लेकर 6 महीने पहले तक कर सकते हैं. यदि किसी भी कारण से यात्री ट्रेन में कोच की बुकिंग को कैंसल कर देते हैं तो उसका शुल्क यात्री को देना होगा और साथ ही, यात्री अपनी यात्रा से 2 दिन पहले तक ट्रेन की बुकिंग को कैंसल कर सकते हैं. अब बात करते हैं इसके किराए की, तो बता दें कि ट्रेन के एक कोच की बुकिंग में 50 हज़ार रूपए तक का ख़र्चा आता है. वहीं, पूरी ट्रेन के 18 कोच को बुक करने के लिए 9 लाख़ तक की राशि भरनी होती है. सिर्फ़ इतना ही नहीं, किराए के साथ हाल्टिंग चार्ज भी देनी होती है, जो कि 10 हज़ार रूपए होते हैं. इस एक्स्ट्रा चार्ज को देना ज़रूरी होता है. यात्री को 18 कोच बुक करने के साथ 3 एसएलआर कोच भी लगवाने होते हैं.

Also read: Mahakumbh Mela 2025: कहाँ और कब लगेगा महाकुंभ मेला? यहां जाने शाही स्नान की तिथियां

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *