Carat Number of Gold: धनतेरस पर सुनार नहीं कर पायेगा हेर–फेर, बस कर लें ये उपाय
सोनार नहीं कर पायेगा धांधली
Carat Number of Gold: भारत में इन दिनों सोने–चांदी (gold-silver) का भाव अपनी चरम सीमा पर है. लोगों ने सोने के इतने बढ़ते दामों की कभी कल्पना भी नहीं की होगी. बहरहाल, सोने की क़ीमत कितनी भी महंगी हो जाए, लोग तो त्योहारों और शादियों में इसे ख़रीदेंगे ही. कुछ ही दिनों में धनतेरस और फ़िर उसके बाद दिवाली आ जायेगी. लोग ख़ासतौर से दिवाली को लेकर काफ़ी उत्साहित रहते हैं. बाज़ारों में भी तैयारियां ज़ोरों–शोरो से चल रही हैं. पूरा बाज़ार दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो चुका है. हर साल की भांति सभी लोग धनतेरस के शुभ अवसर पर सोने और आभूषणों की ख़रीदारी जमकर करेंगे. सोने की ख़रीदारी करने के चक्कर में अक्सर लोग एक ग़लती कर बैठते हैं. जिसकी वजह से सोनार उनके सोने व आभूषणों में गोल–माल कर देता है. आज हम लोगों को इस तरह के गोल–माल से बचने के लिए एक सटीक तरीक़ा बताने वाले हैं. जिससे सोनार किसी भी तरह की धांधली नहीं कर पायेगा.
ये नंबर हैं ज़रूरी
धनतेरस में सोने की ख़रीदारी करने से पहले आप घर से ही एक नंबर कागज़ पर लिख कर साथ ले जाएं. ये नंबर ही आपको हेरा–फेरी से बचने में सहायता करेंगे. ख़ासतौर से जिन लोगों को सोने की ख़रीदारी करनी उम्दा तरीक़े से नहीं आती हैं, ये नंबर उनके लिए बहुत कारगर साबित होंगे. अक्सर, त्योहारी सीजन में ये सुनने को मिलता है कि सोनार ने सोने में कुछ घपला कर दिया है. जैसे कि 22 कैरट के आभूषण बताकर, सोनार 18 कैरट के आभूषण थमा देता है. हम सभी जानते हैं कि कहाँ 18 कैरट के आभूषण और कहाँ 22 कैरट के आभूषण. दोनों की क़ीमतों में ज़मीन–आसमान जितना फ़र्क होता है. हालांकि, इस तरह की घपलेबाज़ी से सोनार की तो जेब भर जाती है, लेकिन ग्राहकों का बहुत नुक्सान हो जाता है. इसलिए सोने की ख़रीदारी से पहले ये नंबर लिख कर ले जाएं. आम लोगों को इस नंबर के बारे में मालूम नहीं होता है. बता दें कि आभूषणों पर 22 कैरट या 24 कैरट जैसा कुछ भी नहीं लिखा होता है. बल्कि, कुछ ऐसे नंबर लिखे होते हैं जो इन कैरट के बारे में बताते हैं. 24 कैरट सोने पर 999 लिखा होता है. वहीं, 23 कैरट सोने पर 958 लिखा होता है. 22 कैरट के सोने पर 916 लिखा होता है. जबकि, 21 कैरट सोने पर 875 लिखा होता है. 18 कैरट के सोने पर 750 लिखा होता है. सोने ख़रीदने से पहले हमेशा इन नंबरों की जांच करें.
इस ऐप पर चेक करें हॉलमार्क
भारत सरकार ने कुछ ही साल पहले सोने के सभी आभूषणों पर हॉलमार्क का होना अनिवार्य कर दिया है. सभी सोनार को हॉलमार्क वाले आभूषण ही बेचने हैं. सोने के सभी आभूषणों पर तीन प्रकार के मार्क दिए गये होते हैं. ये मार्क सोने की शुद्धता की गारंटी देते हैं. इस मार्क में BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का तिकोना लोगो, 6 अंकों का HUID यानी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड और कैरट की जानकारी देने वाले ये नंबर मौजूद होते हैं. धनतेरस पर आभूषण ख़रीदने के भुगतान से पहले हॉलमार्क को अच्छे से चेक कर लेना चाहिए. हॉलमार्क की पहचान अब BIS ऐप के माध्यम से भी की जा सकती है. इस ऐप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के, ऐप में HUID नंबर डालते ही आभूषण की सारी डिटेल्स आ जाएंगी. अगर डिटेल नहीं आ रही है तो हॉलमार्क नंबर असली नहीं है.