cash limit at home: जानें घर में कितना रख सकते हैं कैश?वरना पड़ सकते हैं लेने के देने
देश में अब अधिकतर लोग पैसों के लेनदेन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं. कई बारे लोग कुछ जगहों पर डेबिट कार्ड का क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करते हैं. ऑनलाइन पैसों के ट्रांजेक्शन से अब कैश का चलन कम होता जा रहा है. लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं जो बड़े स्तर पर पैसों का लेनदेन कैश के रूप में हीं करते हैं. एक बारे में हीं बैंक या एटीएम से अच्छी–खासी रकम निकाल कर घर में रख देते या किसी तरह के लेनदेन के दौरान मिली रकम को बैंक में जमा न करवा कर घर में हीं रखना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि घर में कैश रखने के कुछ नियम होते है. आपके घर में रखे कैश पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट income tax department की नज़र भी हो सकती है. घर में कैश रखना बुरा नहीं, लेकिन यदि आप कभी जांच के घेरे में आये तो आपको अपने घर में रखे कैश का हिसाब देना होगा. यदि ऐसी स्थिति में कोई हिसाब नहीं होता तो आप पर इनकम टैक्स का चाबुक भी चल सकता है.
पैसों की कमाई का स्त्रोत
अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो बैंक में कैश रखने की बजाये घर में कैश रखना पसंद करते हैं, तो यह विडियो आपके लिए है. आज हम आपको बतायेंगे कि घर में कैश रखने के क्या नियम है? कोई भी व्यक्ति अपने घर में जितना चाहे उतना कैश रख सकता है. घर में कैश रखने की कोई तय सीमा नहीं है. घर में रखे कैश से आप जितना चाहे उतना लेनदेन भी कर सकते हैं. लेकिन यदि आप कभी संदिग्ध पाए जाते हैं या जांच के घेरे में आते हैं, जिससे विभाग को शक होता है कि आपके घर में रखा कैश काली कमाई है यानी अवैध तरीके से अर्जित की गई है, तो इस शक के आधार पर विभाग आपसे उन पैसों की कमाई जरिया या उससे सम्बंधित जानकारी मांग सकता है.
अवैध कमाई पर जानें क्या होती है कार्रवाई
ऐसे समय में यदि आपके घर में रखी कैश सहीं स्रोत से आई है, तो आप उस कैश से सम्बंधित कोई दस्तावेज दिखा सकते हैं. यदि आपने पैसे अवैध तरीके से नहीं कमाए तो यहाँ आपको घबराने की जरूरत नहीं है. कमाए गये पैसे कहाँ से आये हैं, इससे जुड़े दस्तावेज आपको दिखाने होंगे. लेकिन यदि आप अपने घर में रखे गये कैश की सहीं जानकारी नहीं दे पाते हैं तो फिर ऐसी स्थिति में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. इस दौरान जांच एजेंसी आप पर भारी जुर्माना लगा सकती है. आपके घर में जितने भी पैसे बरामद हुए हैं, जिसके कमाई का जरिया आप नहीं बता पायें, उनका करीब 137% तक टैक्स देना होगा. इसके अलावे आप पर विभाग की कार्रवाई भी हो सकती है.
इसलिए जरुरी है कि आपके पास जो भी वैद्य कमाई से पैसे आते हैं, उनका ब्यौरा आप अपने पास रखें. समय–समय पर ITR फाइल करते रहें. घर में कैश रखने से पहले ध्यान रखें कि वो वैद्य कमाई के पैसे हो, पैसे किस सोर्स से आयें हैं, इसका सबूत भी आपके पास मौजूद हो. इसके अलावे एक और बात ध्यान में रखें, यदि आप बैंक में 50 हजार रुपये से ज्यादा निकाल रहे हैं या जमा कर रहे हैं, तो इस दौरान आपको पैन कार्ड दिखाना होगा. खरीददारी के दौरान आप दो लाख से ज्यादा का पेमेंट कैश के जरिये नहीं सकते हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो इस दौरान भी आपको पैन कार्ड व आधार की कॉपी देनी होगी.
ये भी पढ़ें: बैंक से कैश निकालने से पहले इन बातों को ध्यान में रखना है जरुरी, वरना हो सकती है परेशानी