cash limit in bank: बैंक से कैश निकालने से पहले इन बातों को ध्यान में रखना है जरुरी, वरना हो सकती है परेशानी
इन दिनों दुनिया डिजिटल होती जा रही है. अपने जीवन से जुड़े कई काम हम ऑनलाइन हीं करते हैं. ऑफिस का काम हो, किसी से बात करना हो पैसों की लेनदेन हो सब कुछ डिजिटली संभव है. डिजिटल लाइफ ने पैसों के लेनदेन को सबसे ज्यादा आसान किया है. कभी भी पैसों की जरूरत होती है, तो फ़ोन के जरिये हम डिजिटली ट्रान्सफर कर देते हैं. किसी से पैसे लेने हो या किसी को पैसे देने हो, ऑनलाइन बैंकिंग से हम महज कुछ सेकंड में हीं पैसे ट्रान्सफर कर देते हैं. इसके लिए हमें बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
लेकिन यदि कभी अचानक से हमें कैश की जरूरत पड़ गई, तो इसके लिए हमें बैंक या एटीएम के अलावे कोई दूसरा ऑप्शन नहीं मिलता है. अचानक से कैश की जरूरत पड़ने पर हम सीधे बैंक पहुँच जाते हैं. इस दौरान हम बैंक के कई नियमों से बेखबर रहते हैं. लेकिन बैंक से bank cash deposit limit कैश निकालते समय हमें इससे जुड़े कुछ नियमों को जानना बेहद हीं जरुरी है. क्योंकि आज कल डिजिटल पैसे ट्रांजेक्शन की सुविधा के कारण कई लोगों को बैंक की जरूरत पहले से कम पड़ती है. इसलिए बैंक से जुड़े नियमों से भी कई बार हम बेखबर रहते हैं.
बैंक से कैश निकालने के नियम:
इसलिए आज हम आपको बैंक से कैश निकालने के नियम के बारे में बतायेंगे. यदि हमारे पास अधिक कैश होता है, तो उसे हम बैंक में जमा करवाना सुरक्षित समझते हैं. इन कैश की कभी जरूरत पड़ी तो एटीएम या बैंक पहुँच जाते हैं. दोनों हीं जगहों से कैश निकालने की लिमिट तय होती है. यदि आप एटीएम से पैसे निकलते हैं तो एक दिन में 40 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं. कई जगहों पर एटीएम की लिमिट 50 हजार रुपये भी हो सकती है. यदि आपको इससे ज्यादा कैश की जरूरत है, तो इसके लिए आपको अगले दिन का इंतजार करना होगा. एक हीं दिन में आपको केवल 40 से 50 हजार रुपये हीं निकाल सकेंगे.
वहीँ बैंक की बात करें तो यदि आप बैंक से बीस लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकालते हैं, तो इस दौरान यह ध्यान रखना जरुरी है कि आप बीते तीन साल से ITR भी फाइल कर रहे हो. यदि आपने बीते तीन साल से ITR फाइल नहीं किया है तो आपको टीडीएस चुकाना पड़ सकता है. इस दौरान आपको 2% तक टीडीएस देना पड़ सकता है. एक करोड़ निकालने पर 5% तक का टीडीएस लग सकता है. हालाँकि ITR फाइल करने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. वे बिना टीडीएस चुकाए भी कैश निकाल सकते हैं. इसलिए बैंक से इतनी बड़ी रकम निकालने के समय ध्यान रखें कि बीते तीन साल से आप ITR फाइल कर रहे हो. हालाँकि बैंक से कैश निकालने की लिमिट एक लाख रुपये और कुछ जगहों पर 5 लाख रुपये हीं होती है. कई बैंकों के कुछ और भी अलग नियम हो सकते हैं. या कई बैंक यह लिमिट आपके बैंक अकाउंट के प्रकार पर भी डिपेंड करता है.
ये भी पढ़ें: 10th पास वालों के लिए SSC ने निकाली भर्ती, 56 हजार रुपये तक मिलेंगे वेतन