“150 रुपये में फ्लाइट से सफ़र कर सकते हैं पूरा, जानें भारत के ये सस्ते फ्लाइट रूट्स”
कई मिडिल क्लास और आम लोगों का सपना होता है फ्लाइट से सफ़र करना. लेकिन देश में महंगे हवाई जहाज की यात्रा के कारण हममें से कई लोगों का सपना हीं अधूरा रहा जाता है. फ्लाइट के महंगे किराए हमारे बजट पर हीं भारी पड़ जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर आप महज 150 रुपये में हीं हवाई सफ़र पूरा कर लें. जी हाँ ये संभव है. क्योंकि भारत सरकार छोटे–छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए उड़ान योजना चला रही है. जहाँ आपको हज़ार रुपये से भी कम कीमत में कई रूटों के फ्लाइट टिकट मिल जायेंगे. भारत में ऐसे 22 डेस्टिनेशन हैं, जिनका किराया एक हजार रुपये से भी कम है. और तो एक ऐसी भी जगह है, जहाँ आप महज 150 रुपये में अपना हवाई सफ़र पूरा कर सकते हैं.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वे कौन से रूट हैं, जहाँ आप सस्ते दामों में अपने फ्लाइट से उड़ान के सपने को पूरा कर सकते हैं. इसमें सबसे पहले आता है असम के लीलाबाड़ी से तेजपुर तक का सफ़र. इन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट से 50 मिनट में सफ़र पूरी की जा सकती है और इस रूट पर फ्लाइट का किराया महज 150 रुपये है. देश में यह हवाई यात्रा के मामले में यह सफ़र सबसे सस्ता है. यदि आप लीलाबाड़ी से तेजपुर तक का सफर बस से करते हैं तो यह 216 किमी का सफ़र होगा, जिसे तय करने में करीब 4 घंटे लग जायेंगे. ऐसे में इस तरह के रूट पर किसी भी यात्री के लिए हवाई यात्रा अन्य ट्रांसपोर्ट के मुकाबले सबसे सस्ती पड़ती है. इसके अलावे पूर्वोत्तर क्षेत्र में जैसी मणिपुर, असम और मेघालय जैसी जैसे में कई रूटों पर हवाई किराया आपको 150 रुपये से लेकर 199 रुपये तक के बीच में मिल जायेगा. इन क्षेत्रों में आप पर्यटन के लिहाज से जा सकते हैं. सस्ते हवाई यात्रा की सुविधा मिलने से यहाँ के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है.
इसके अलावे दक्षिण में भी कई ऐसे रूट हैं जहाँ के हवाई सफ़र का किराया 500 से 700 रुपये के अंदर में हीं मिल जायेगा. इसमें बेंगलुरु–सलेम, कोचीन–सलेम जैसे मार्ग शामिल हैं. इसके अलावे गुवाहटी और शिलॉंन्ग के बीच का किराया करीब 400 से 500 रुपये तक है. इसके जैसे और भी कई ऐसे रूट हैं जहाँ का किराया 500 रुपये के करीब का है. इसमें इम्फाल–आईजोल, दीमापुर–शिलॉंन्ग और शिलॉंन्ग–लीलाबाड़ी शामिल है. जिन क्षेत्रों में हवाई यात्रा की मांग कम है, उन्हीं क्षेत्रों में हवाई सेवा को बढ़ावा देने के लिए फ्लाइट टिकट के प्राइस इतने कम रखे गये हैं. किराया इतना कम होने से फ्लाइट में लगभग सभी सीट फुल भी हो जाते हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के मुताबिक इन भारत के चिन्हित 22 रूटों पर किराए को सस्ता बनाने के लिए उड़ान योजना के तहत एयरलाइन्स को वायबिलिटी गैप फंडिंग यानी VGF दी जा रही है. ताकि कंपनी को मूल किराय में हो रही नुकसान की भरपाई की जा सके. इन उड़ानों के लिए विमान कंपनियों से किसी तरह के लैंडिंग या पार्किंग चार्ज भी नहीं लिए जाते हैं.
यदि आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और अपने सफ़र को फ्लाइट से पूरा करना चाहते हैं तो इन रूटों पर सफ़र कर सकते हैं.