Chhath Bihar Tour Package: विदेशी पर्यटक देख पाएंगे बिहार का महापर्व छठ, पर्यटन विभाग ने किया टूर पैकेज तैयार
तैयार किये गए हैं दो टूर पैकेज
Chhath Bihar Tour Package: कुछ ही दिनों में बिहार (Bihar) का महापर्व छठ शुरू हो जाएगा. चारों ओर छठ की ख़रीदारी से बाज़ारों में रौनक चमक उठेगी. बिहारवासियों के लिए छठ का विशेष महत्त्व है. एक छठ ही ऐसा त्योहार है, जिसमें सभी बिहारवासी अपने घर आने की लालसा रखते हैं. छठ पर्व की महिमा ही ऐसी है कि कोई भी बिहारवासी इसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहता है. इस साल छठ की शुरूआत 5 नवंबर से होगी. बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ के नज़ारे अब देश–विदेश से आए पर्यटक भी देख सकेंगे. उन्हें भी बिहार की परंपरा और संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलेगा. बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बीते बुधवार को बताया कि देश–विदेश के सभी श्रद्धालु छठ महापर्व की महिमा से अवगत हो सकें, इसके लिए टूर पैकेज भी बनाया गया है. देश–विदेश के पर्यटकों को टूर पैकेज बनाकर आमंत्रण भेजा जा रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा इसके लिए दो टूर पैकेज तैयार किये गए हैं. इस पैकेज में 2 रात व 3 दिन के लिए प्रति व्यक्ति को 38 हज़ार से 40 हज़ार रूपए का पैकेज लेना होगा. वहीं, 3 रात व 4 दिन के लिए प्रति व्यक्ति को 40 हज़ार से 54 हज़ार रूपए का पैकेज लेना होगा.
इस वेबसाइट पर होगी बुकिंग
पर्यटन विभाग की दोनों में से कोई भी टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए पर्यटकों को bstdc.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट के ज़रिए ही पर्यटक टूर पैकेज की बुकिंग कर पाएंगे. राज्य के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया है कि पर्यटकों को छठ घाटों का दृश्य तो दिखाया ही जाएगा. साथ ही, वातानुकूलित गाड़ी से राजधानी पटना के चर्चित दर्शनीय स्थलों का दर्शन भी कराया जाएगा. उनके रहने और खाने–पीने की व्यवस्था लग्ज़री होटलों में की जायेगी. इसके अलावा पर्यटकों को टूर गाइड की सेवा भी उपलब्ध करायी जायेगी. छठ पूजा के दौरान पर्यटकों को छठव्रतियों के परिवारों से मिलाया जाएगा, ताकि वें और क़रीब से छठ पर्व को जान सकें. नहाय–खाय के साथ छठ की शुरुआत हो जाती है. पर्यटकों को इस दिन गाइड के साथ छठ होने वाले घर में ले जाया जाएगा. रिवर क्रूज के ज़रिए उसी दिन शाम को गंगा घाट का भ्रमण और पटना रिवर फ्रंट घुमाया जाएगा. छठ का दूसरा दिन खरना पूजा का होता है. पर्यटकों को खरना के दिन गंगा नदी में स्नान कराया जाएगा. स्नान के बाद गाइड के साथ सभी को पटना शहर घुमाया जाएगा. पटना में स्थित बिहार संग्रहालय, गोलघर, सभ्यता द्वार, गांधी प्रतिमा, बुद्ध स्मृति पार्क, खादी मॉल जैसे पर्यटक स्थलों पर सभी पर्यटकों को भ्रमण कराया जाएगा.
लोकप्रिय मिठाई से होगी विदाई
इन तमाम जगहों से घूम कर आने के बाद उन्हें शाम को खरना पूजा देखने के लिए छठ पूजा होने वाले घर में ले जाया जाएगा. वहां उन्हें खरना पूजा का प्रसाद दिया जाएगा. छठ के तीसरे दिन पर्यटकों को पर्यटन विभाग के गाइड स्थानीय बाज़ार जाकर दिखायेंगे. छठ पर्व के पहले बाज़ारों की सजावट लोगों का मन मोह लेती है. बाज़ारों के भ्रमण के बाद उन्हें गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज का जन्म स्थल पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा तथा प्रकाश पुंज का दर्शन कराया जाएगा. क्रूज़ के ज़रिए शाम को पर्यटकों को शाम के अर्घ्य का दर्शन कराया जाएगा. छठ पूजा के अंतिम दिन यानी सुबह के अर्घ्य के दिन पर्यटकों को क्रूज़ के ज़रिए गंगा घाट ले जाया जाएगा. छठ की अंतिम पूजा देखने के बाद पर्यटकों को बिहार की लोकप्रिय मिठाई खाजा और अनरसा का स्वाद चखाकर विदाई दी जायेगी.