Coca Cola: क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे फेमस सॉफ्ट ड्रिंक कोकाकोला की शुरुआत कैसे हुई थी? जिस ड्रिंक को आज हम प्यास बुझाने के लिए पीते हैं, क्या आप जानते है कि वो एक वक्त में सिर दर्द की दवा के तौर पर इस्तेमाल होती थी। और इसे बनाने वाला था एक घायल फौजी! चलिए जानते हैं कोकाकोला की असली और बेहद दिलचस्प कहानी।

 

एक घायल फौजी और कोकाकोला की शुरुआत

साल था 1865। अमेरिका में गृहयुद्ध चल रहा था। जॉन पेम्बर्टन नाम का एक लेफ्टिनेंट कर्नल इस युद्ध में बुरी तरह घायल हो गया। अपने दर्द को कम करने के लिए पेम्बर्टन ने मॉर्फिन जैसी शक्तिशाली ड्रग्स का सहारा लिया। लेकिन धीरेधीरे उसे इन ड्रग्स की लत लग गई।

पेम्बर्टन ने तय किया कि वो इस लत से बाहर निकलेगा — और इसकी तलाश उसे एक नए सफर पर ले गई।

COCA COLA

ड्रग्स से छुटकारा पाने की कोशिश

पेम्बर्टन फौज में जाने से पहले एक फार्मासिस्ट था। उसने अपने पुराने पेशे की ओर रुख किया और फार्मेसी में काम करने लगा। उसका उद्देश्य था एक ऐसी ड्रिंक बनाना जो नशे की जगह ले सके और साथ ही शरीर को सुकून भी दे।

कई सालों की रिसर्च और फॉर्मूलों के बाद पेम्बर्टन ने एक सीरप तैयार किया, जिसमें कोका पत्तियों और कोला नट्स से निकला कैफीन मिलाया गया था।

 

कोकाकोला नाम कैसे पड़ा?

पेम्बर्टन के साथ काम करने वाले फ्रैंक रॉबिन्सन ने इस नए ड्रिंक का नाम रखा कोकाकोला। ‘कोकाआया कोका पत्तियों से और कोलाआया कोला नट से। फ्रैंक ने ही कोकाकोला का लोगो भी डिजाइन किया, जो आज भी लगभग वैसा ही है।

8 मई 1886 को पहली बार अटलांटा की जैकब्स फार्मेसी में कोकाकोला बेची गई। एक गिलास की कीमत थी सिर्फ 5 सेंट

हालांकि शुरुआत में यह बहुत सफल नहीं रही। पहले साल में सिर्फ 9 गिलास प्रतिदिन बिके और कुल कमाई हुई सिर्फ 50 डॉलर। जबकि खर्चा था 70 डॉलर से ज्यादा।

फॉर्मूला की बिक्री और बड़ा बदलाव

1887 में अटलांटा के बिजनेसमैन और फार्मासिस्ट आसा ग्रिग्स कैंडलर ने इस फॉर्मूले को 2,300 डॉलर में खरीद लिया। कैंडलर एक मार्केटिंग जीनियस थे। उन्होंने कोकाकोला को एक ब्रांड बना दिया।

कैंडलर ने कोकाकोला की मुफ्त सैंपलिंग करवाई, जिससे लोगों को इसकी आदत लगने लगी। साथ ही अखबारों और दुकानों पर भारी विज्ञापन करवाए।

coca cola

एक दवा से बन गई सबसे पॉपुलर ड्रिंक

1890 तक कोकाकोला अमेरिका की सबसे पसंदीदा ड्रिंक बन चुकी थी। लोग इसे सिर दर्द, थकान और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए पीते थे। धीरेधीरे यह एक “रिफ्रेशमेंट ड्रिंक” बन गई।

 

देशभक्ति से भी जुड़ा नाम

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कोकाकोला के अध्यक्ष रॉबर्ट वुड्रफ ने एक अनोखा फैसला लिया — उन्होंने कहा कि हर अमेरिकी सैनिक को सिर्फ 5 सेंट में कोकाकोला मिलेगी, चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में हो।

इस फैसले ने कोकाकोला को सिर्फ एक ड्रिंक ही नहीं, बल्कि देशभक्ति का प्रतीक बना दिया।

तो दोस्तों, ये थी कोकाकोला की असली कहानी। एक घायल फौजी के दर्द से निकली ये खोज आज दुनियाभर में अरबों लोगों की पसंद बन चुकी है।

 

also read: Inverter AC vs Normal AC: इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर, जानें कौन-सा AC है आपके लिए बेस्ट?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *