Crackers Banned in Train: क्या ट्रेन में कर सकते हैं पटाखों के साथ यात्रा? क्या है पटाखे को लेकर रेलवे नियम?
ट्रेन में बैन हैं पटाखे
Crackers Banned in Train: दीपोत्सव यानी दिवाली (diwali) का त्योहार चंद दिनों में आने वाला है. अलग–अलग प्रदेशों से लोग अपने घरों को लौटने की तैयारी में जुट गए हैं. दिवाली की रौनक अभी से ही शहरों में दिखने लगी है. सभी सड़कों के किनारे पटाखों की दुकानें सज गयी हैं. कुछ लोग तो अभी से ही पटाखे (crackers) ख़रीदने लग गए हैं. ऐसे में बहुत से लोग जो अपने घर से दूर दूसरे प्रदेश में रहते हैं, वे दिवाली के समय रेल यात्रा के दौरान भर–भर कर पटाखे साथ में शामिल कर लेते हैं. दिवाली के समय ऐसे भी ट्रेनों में भीड़ काफ़ी ज़्यादा बढ़ जाती है. इसलिए भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, त्योहार के समय भारी तादाद में सफ़र कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रा के दौरान ट्रेन में पटाखे या कोई भी ज्वलनशील वस्तुओं को ले जाने की इजाज़त नहीं है. रेलवे नियमों के अनुसार, कोई भी यात्री किसी भी तरह के पटाखों को सफ़र के दौरान ट्रेन में नहीं ले जा सकता है. अगर आप ने भी इस दिवाली पर अपने घर के लिए पटाखे ले जाने का इरादा बना लिया है तो उसे अभी ही त्याग दें. क्यूंकि, यदि आप ट्रेन में प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ पकड़े जाते हैं तो आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं.
तीन साल तक के लिए हो सकती है जेल
बता दें कि अगर कोई यात्री किसी तरह की प्रतिबंधित वस्तुओं (prohibited items) के साथ पकड़ा जाता है तो भारतीय रेलवे (Indian Railway) एक्ट की धारा 164 के तहत उस यात्री पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. सिर्फ़ इतना ही नहीं, भारतीय रेलवे एक्ट की धारा के तहत ऐसे व्यक्ति पर 1,000 रूपए तक का जुर्माना वसूला जा सकता है या फ़िर उस व्यक्ति को तीन साल तक के लिए जेल भी भेजा जा सकता है. कोई भी यात्री इस तरह की चीजें ना करें, इसके लिए भारतीय रेलवे भी बार बार यात्रियों से पटाखों के साथ यात्रा ना करने की अपील करता है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिसे सफ़र के दौरान ले जाने पर रेलवे ने प्रतिबन्ध लगा रखा है. भारतीय रेलवे ने ऐसी वस्तुओं पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, जिसे ले जाने से ट्रेन में गंदगी फ़ैल सकती है और इसकी वजह से यात्रियों को असुविधा भी हो सकती है. ट्रेन में हादसा हो सकता है, यात्रियों की सुरक्षा ख़तरे में आ सकती है.
ये चीजें हैं ट्रेन में प्रतिबंधित
रेल यात्रा के दौरान ट्रेन में पटाखे, स्टोव, गैस सिलेंडर, ज्वलनशील केमिकल, तेज़ाब, बदबुदार वस्तुएं, चमड़ा या गीली खाल, पैकेजों में भरे हुए तेल, ग्रीस या ऐसी कोई भी वस्तुएं जिनके टूटने या टपकने से वस्तुओं या फ़िर यात्रियों को क्षति पहुंच सकती है, ऐसे वस्तुओं को रेल यात्रा के दौरान ट्रेन में ले जाने की मनाही होती है. पटाखा ज्वलनशील होता है और ज़रा सी भी आग लगने से फट सकता है. भारतीय रेलवे ने इसीलिए पटाखों को ट्रेन में ले जाने पर बैन किया है.