बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पिछले काफी दिनों से मीडिया से दूर चल रहे है।लगातार मीडिया से दूर रह रहे बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सोमवार को चुप्पी तोड़ी और राज्य में हुए दलित अत्याचार को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने दलित अत्याचार में तेजस्वी यादव का नाम आने से मांझी गुस्से में है ,उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये सब राज्य सरकार की चाल है ,तेजस्वी यादव को फंसाया जा रहा है।
बता दे कि बिहार के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के मल्लिकपुर गाँव में दबंगों द्वारा दलितों का घर जलाने की घटना में स्थानीय विधायक व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है। इस घटना में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम आने पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भड़क गए है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए तेजस्वी यादव का बचाव किया है। मांझी ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि तेजस्वी यादव को फंसाने की साजिस की जा रही है।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि दलित हित की ढोंग करने वाली नीतीश-मोदी सरकार को ये बताना चाहिए कि आखिर उनके राज में क्या हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार कार्रवाई करने की जगह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर आरोप लगा रही है. मांझी ने आगे कहा कि ये सब तेजस्वी को बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने आगे कहा कि वैशाली में हुई घटना में आरोपित कोई व किसी जाति का हो उस पर स्पीडी ट्रायल करवा कर सरकार सजा दिलाये. लेकिन आरोपितों को थाने से ही छोड़ दिया गया.
No