Dhanteras Shopping Things: धनतेरस पर सोने–चांदी के अलावा ख़रीदें ये चीज़ें, लक्ष्मी–कुबेर करेंगे धनवर्षा
धनतेरस है ख़रीदारी का त्योहार
Dhanteras Shopping Things: हर साल की भांति देशभर में कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस के साथ ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. दुकानें सज चुकी हैं, बाज़ारों में दिवाली की रौनक हर तरफ़ नज़र आ रही है. लोग धनतेरस की ख़रीदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. धनतेरस का त्योहार विशेष रूप से ख़रीदारी के लिए ही मनाया जाता है. लोग सोने–चांदी, आभूषण, बर्तन, झाड़ू, आदि चीज़ें ख़रीदते हैं. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन ख़रीदारी करने से घर में सुख–समृद्धि आती है. धनतेरस के दिन लोग लक्ष्मी–गणेश, भगवान धनवंतरि और कुबेर की पूजा करते हैं. वैसे तो धनतेरस के दिन सोना, चांदी, तांबा, पीतल, आदि धातुओं को ख़रीदना बहुत शुभ माना जाता है, क्यूंकि ये धातुएं माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है. लेकिन, सोने–चांदी की बढ़ती क़ीमतों की वजह से ज़्यादातर लोग इसे ख़रीदने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में सोने–चांदी जैसी धातुओं के अलावा भी कुछ और चीज़ें ख़रीद कर माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है, जो कम बजट में भी है और माता लक्ष्मी को प्रिय भी है.
कम बजट में ये चीज़ें ख़रीदें
धनतेरस के अवसर पर ये कहीं से भी ज़रूरी नहीं है कि केवल सोने–चांदी की ही ख़रीदारी की जाए. लोग अपनी जेब के हिसाब से भी चीज़ें ख़रीद सकते हैं. धनतेरस पर पीले धातु के बर्तन ख़रीदे जा सकते हैं, जो कम बजट में भी है. स्टील और लोहे के बर्तन भूल से भी ना ख़रीदें अन्यथा लक्ष्मी नाराज़ हो जायेंगी. इस दिन झाड़ू ख़रीदने की भी मान्यता है. हिन्दू धर्म के अनुसार झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. धनतेरस पर लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति भी ख़रीद सकते हैं. मूर्तियों को ख़रीदना भी शुभ होता है. गोमती चक्र, धनतेरस के मौके पर 11 गोमती चक्र ख़रीद सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन पीले वस्त्र में गोमती चक्र को बांधकर तिजोरी में रखने से धन का लाभ होता है. हालांकि, चांदी का सिक्का भी एक बेहतर विकल्प है. धनतेरस पर चांदी का सिक्का ख़रीद कर, दिवाली की पूजा में माता लक्ष्मी को अर्पित किया जा सकता है. चांदी का सिक्का बहुत ही शुभ होता है और ये कुछ ख़ास महंगा भी नहीं आता है.
इस्तेमाल हुई चीज़ों को ना ख़रीदें
धनतेरस की ख़रीदारी में लोग साबुत धनिया भी ख़रीद सकते हैं. धनिया काफ़ी शुभ माना जाता है. इसे ख़रीदकर माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान के चरणों में अर्पित करने से घर–परिवार में सुख–समृद्धि की कमी नहीं होती है. शादी–शुदा महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. ऐसे में धनतेरस के दिन उन्हें सोलह श्रृंगार का तोहफ़ा भी ख़रीद कर दिया जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति का व्यवसाय से जुड़ा काम है तो वें इससे सम्बंधित चीज़ें जैसे कि पेन, आर्टिस्ट ब्रश, कॉपी–किताब, बहीखाता, आदि ख़रीद सकते हैं. इन चीज़ों को ख़रीदने से भी घर में सुख और वैभव का संचार होता है. धनतेरस की ख़रीदारी में ग़लती से भी सेकंड हैंड या फ़िर इस्तेमाल हुई चीज़ों को ना ख़रीदें. इसे बहुत अशुभ माना जाता है. साथ ही, काले रंग की वस्तु या कपड़ें नहीं ख़रीदने चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
Also read: Diwali Puja 2024: दिवाली की रात बस कर लें ये काम, छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन