किसानों की हुई बल्ले–बल्ले, अब किसान के खेतों में सीएम नीतीश ऐसे पहुंचाएंगे सिंचाई के लिए पानी
प्रदेश में कम बारिश का असर सबसे ज्यादा किसानों पर हुआ है. सावन का महीना भी शुरू हो चूका है लेकिन अभी तक अच्छी वर्षा देखने को नहीं मिली है. जिस वजह से सूखे की स्थिति मंडराने लगी है. प्रदेश में अधिकतर किसान खेतों में अपने फसल की सिंचाई के लिए केवल वर्षा पर निर्भर हैं. ऐसे में जब बारिश हीं नहीं हो रही तो किसानों का परेशान होना लाजमी है. अच्छी बारिश नहीं होने के कारण नदी, तालाब, डैम और नहर सभी सुख चुके हैं. अच्छी बारिश में हीं ये सभी भरते हैं. जिससे किसानों को खेतों तक पानी ले जाने में सुविधा होती है. प्रदेश में करीब 451 मिलीमीटर तक बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक केवल 311 मिलीमीटर तक हीं बारिश हुई है. लेकिन अब जब बारिश हीं नहीं हो रही तो यह किसान की परेशानियों को बढ़ा रहा है.
किसान की इन परेशानियों को देखते हुए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जो कम वर्षा की स्थिति में किसानों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. दरअसल अभी कुछ दिनों पहले हीं प्रदेश में सीएम नीतीश ने सूखे की स्थिति की समीक्षा की है. जिन इलाकों में सूखे की सम्भावना बनी हुई है वहां किसानों को सीएम नीतीश ने पूरे 14 घंटों तक निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. पहले इन किसानों को 8 घंटे तक बिजली उपलब्ध करवाए जा रहे थे. 14 घंटे तक निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने से किसान आसानी से अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे.
इसके अलावे किसानों को डीजल अनुदान की स्वीकृति भी देने के निर्देश दिए गये हैं. बिहार सरकार ने यह फैसला प्रदेश में कमजोर मानसून को देखते हुए लिया है. डीजल अनुदान के तहत किसानों को डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई अनुदान दिए जायेंगे. वहीँ 1500 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान किसानों को धान और जुट फसल के लिए अधिकतम 2 सिंचाई के लिए मिलेगा. इसके अलावे 2250 रुपये प्रति एकड़ अनुदान अन्य खरीफ फसलों के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए दिया जायेगा. अधिकतम 8 एकड़ तक की सिंचाई के लिए लाभार्थी किसानों को सिंचाई के लिए अनुदान मिलेगा. यह 9600 से 14,500 तक हो सकता है.
यदि आप भी किसान हैं और बिहार सरकार द्वारा दी जा रही इस अनुदान का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पंजीयन संख्या, लाभार्थी का फोटो और लाभार्थी के आवास प्रमाण पत्र चाहिए होंगे. इसके अलावे आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, डीजल विक्रेता की रसीद और किसान के नाम का बैंक खाता पासबुक की कॉपी आदि होनी चाहिए. यदि आपके पास ये सभी कागजात मौजूद हैं तो आप आसानी से बिहार सरकार की तरफ से मिल रहे इस अनुदान का फायदा उठा सकते हैं.
डीजल अनुदान के लिए पोर्टल 26 जुलाई से खोल दिया गया है. आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. खुद को रजिस्टर्ड करने के बाद आप पंजीकरण करें के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे हीं नया फॉर्म खुल जायेगा. इस फॉर्म में डेमोग्राफी + ओटीपी पर क्लिक करना होगा. फिर यहाँ मांगी जा रही सभी जरुरी जानकारियों को भर दें. उसके बाद ओटीपी सत्यापन कर के लॉग इन आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लें. फिर कृषि विभाग के होम पेज पर बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 डीजल सब्सिडी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. फिर यहाँ लॉग इन पेज पर अपनी रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें. इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा. इसमें सभी जानकारियां भर दें. फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. अब आवेदन की रसीद का प्रिंट आउट अपने पास रख लें. इस प्रक्रिया से आप डीजल अनुदान आसानी से ले सकेंगे.