diwali car offers दिवाली में गाड़ी खरीदने की सोचने वाले इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकते हैं ठगी के शिकार
फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. आने वाली दिवाली को लेकर लोग अपने–अपने घरों में तैयारी में लग चुके हैं. दिवाली से पहले धनतेरस में लोग कई तरह की चीजें खरीदते हैं. आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जो इस दिवाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे. दिवाली के समय हमें कार में कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलते हैं. बाज़ारों में एक से एक गाड़ियों पर कई बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं. इन गाड़ियों में इलेक्ट्रिक, CNG, पेट्रोल और डीजल कई तरह की गाड़ियाँ मौजूद है. दिवाली के समय लगने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स को देख कर लोग काफी उत्साहित हो जाते हैं. कई लोगों के लिए कार खरीदना किसी बड़े सपने जैसा होता है. खासकर एक मिडिल क्लास परिवार के लिए. लेकिन अगर गाड़ी खरीदते समय किसी तरह की धोखाधड़ी हो जाए, तो हमारे सपनों पर पानी फिर जाता है. इसलिए अगर आप इस दिवाली गाड़ी खरीद रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है. वरना आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं और भविष्य में पछताना पड़ सकता है.
पुरानी कार की बिक्री: कई बार कार शोरूम वाले बड़ी चालाकी से पुरानी कार कई ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ बेचने की कोशिश करते हैं. यहाँ पुरानी कार का मतलब इस्तेमाल किया गया कार नहीं है. बल्कि वैसी कार जिसकी मैन्युफैक्चरर 6 महीने या साल भर या इससे भी ज्यादा पुरानी है. जब भी गाड़ी खरीदें एक या दो महीने पहले बनी गाड़ी हीं खरीदें. शोरूम में गाड़ी खरीदते समय डीलर को साफ़–साफ़ कह दें कि आपको केवल एक से दो महीने पुरानी गाड़ी हीं चाहिए. कार डिलीवरी से पहले आप खुद भी गाड़ी के निर्माण का समय यानि मैन्युफैक्चरर डेट चेक करना न भूलें. क्योंकि अक्सर जब कोई गाड़ी नहीं बिकती है, तो कार शोरूम वाले पुरानी गाड़ी को दिवाली के समय अच्छे ऑफर्स के साथ बेचने की कोशिश करते हैं.
कई बार तो डीलर टेस्ट ड्राइव के लिए इस्तेमाल की जा रही डेमो कार को भी आपसे बेचने की कोशिश कर सकते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि ट्रांसपोर्टेशन के दौरान आई गाड़ियों में डेंट या स्क्रैच लग जाता है, तो ऐसी गाड़ियों को भी वे रिपेयर करवा कर बेचने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए जब आप गाड़ी खरीदने जाएँ, तो इन बातों को ध्यान में रखना जरुरी है. कई बार कार डीलर ऑन रोड गाड़ी की कीमत भी बढ़ा कर बेचते हैं. ऑन रोड गाड़ी की कीमत कार की एक्सेसरी किट के नाम पर लिए जा सकते है, अंडर बॉडी कोटिंग के नाम पर हो सकते हैं या कार के महंगे इंश्योरेंस के नाम पर. कई बार तो डीलर कार की एक्सटेंडेड वारंटी के नाम पर भी पैसे वसूल करने की कोशिश करते हैं.
इसलिए कभी भी ज्यादा हड़बड़ी में गाड़ी न खरीदें. क्योंकि गाड़ी खरीदने में अच्छी–खासी पूंजी लगती है. जब भी गाड़ी लें आराम से और सभी तहकीकात के बाद हीं लें. इसके अलावे गाड़ी की इंटीरियर, इंजन, लाइट्स, ब्रेक्स, बटन और हॉर्न आदि चेक कर लें.