Diwali Puja 2024: दिवाली की रात बस कर लें ये काम, छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन

दिवाली की रात है महानिशा की रात

Diwali Puja 2024: दीपावली (deepawali) में लोग लक्ष्मी माता और गणेश भगवान की पूजा करते हैं. भगवान गणेश की पूजा इसलिए की जाती है ताकि घर में किस भी प्रकार का कलहकलेश ना हो. गणेश भगवान सभी विघ्नों को दूर कर दें. वहीं, लक्ष्मी माता की पूजा धनधान्य में वृद्धि हो, किसी तरह की आर्थिक परेशानी ना आए, इसलिए की जाती है. देशभर में लोग अपने घरों की बढ़िया तरीक़े से साफ़सफ़ाई करते हैं. विशेष कर घरों की साजसज्जा की ख़रीदारी करते हैं. ताकि माता लक्ष्मी उनपर प्रसन्न हो और सदैव अपनी कृपा बनाये रखें. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग बहुत से उपाय करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से, दिवाली की रात माता लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं और घरघर जाकर अपने सभी भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली की रात को महानिशा की रात भी कहा जाता है. इस शुभ महानिशा की रात्रि में कुछ ज्योतिष उपाय अगर कर लिया जाए तो माता लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है. जिससे कि साल भर धन की वृद्धि होती रहती है.

दिवाली पर करें ये उपाय

इस वर्ष दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर, गुरूवार को मनाया जाएगा. बता दें कि दीपावली वाले दिन झाड़ू का दान करना बेहद ही शुभ माना जाता है. झाड़ू को दान करने से माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं. घर की तिजोरी में दिवाली वाले दिन पीली कौड़ियों को रखना चाहिए. माना जाता है कि पीली कौड़ी माता लक्ष्मी का प्रतीक होता है. इस उपाय को करने के लिए दिवाली के दिन सफ़ेद कौड़ियों को हल्दी में भिगोकर रखें. इसके बाद लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख दें. दिवाली में लक्ष्मी पूजन के दौरान सात मुख वाले घी के दीपक जलाएं. यह काम दिवाली पर ज़रूर करें. इससे माता लक्ष्मी की कृपा आपके समस्त परिवार पर हमेशा बनी रहेगी. धार्मिक मान्यताओं में भी कहा गया है कि माता लक्ष्मी के समक्ष सात मुख वाले दिए जलाने से छप्पर फाड़ धन की प्राप्ति होती है. साथ ही, समस्त परिवार वालों की भी आर्थिक परेशानी दूर होती है. साल भर आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहे, इसके लिए दिवाली के दिन अशोक के पेड़ की जड़ को गंगाजल से धोकर घर की तिजोरी या फ़िर धन वाले स्थान पर रख दें.

नौकरी व व्यवसाय में होगी उन्नति

दिवाली की रात में लक्ष्मी पूजन के समय पांच सुपारी, पांच हल्दी की गांठ, पांच कौड़ियाँ और पांच गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांध लें. इन सभी चीज़ों को पूजा के स्थान पर रख दें. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के साथ, इन सभी चीज़ों की भी पूजाअर्चना करें. पूजा के पश्चात इन सभी को घर या व्यवसाय स्थल की चौखट पर बांध दें. इस कार्य से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका आगमन होता है. साथ ही, घर की आर्थिक समस्याएं भी दूर भागने लगती हैं. दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन के समय पूजा की सामग्री में चने की दाल को भी शामिल करें और इसे माता लक्ष्मी की चरणों में अर्पित भी करें. इसके बाद दाल को एक जगह इकट्ठा करके पीपल के पेड़ पर अर्पित कर दें. इस प्रक्रिया से तरक्की के शुभ योग की उत्पत्ति होती है और नौकरी व व्यवसाय में उन्नति होगी.

Also read: Carat Number of Gold: धनतेरस पर सुनार नहीं कर पायेगा हेर-फेर, बस कर लें ये उपाय

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *