Diwali Shubh Yog 2024: दिवाली पर चमकेगी इन 5 राशियों की क़िस्मत, मां लक्ष्मी बरसाएंगी ख़ूब धन
5 राशियों की चमकेगी क़िस्मत
Diwali Shubh Yog 2024: देशभर के लोग दिवाली (diwali) के त्योहार का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस साल यह त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस साल की दिवाली बहुत ख़ास होने वाली है. इस साल लगभग 30 साल के बाद शनिदेव दिवाली पर शुभ संयोग बनायेंगे, जिसका लाभ इन 5 राशियों को होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन बुधादित्य योग के साथ–साथ शश राजयोग का निर्माण भी हो रहा है. बता दें कि जब शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में विराजमान होते हैं, तब शश राजयोग का निर्माण होता है. वहीं, तुला राशि में बुध और सूर्य की युति भी हो रही है. इससे बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. इन दोनों योगो के अलावा भी आयुष्मान योग भी बन रहा है. इन योगों के निर्माण से कुछ राशि के जातकों के जीवन खुशहाल और मालामाल होने वाले है. इन राशियों पर विशेष कर महालक्ष्मी अपनी कृपा बरसाने वाली हैं, जिससे कि इन राशियों के जातकों की सोई हुई क़िस्मत जाग जायेगी.
इन 5 राशियों पर होगी धनवर्षा
मेष राशि, इस दिवाली मेष राशि के लोगों पर लक्ष्मी माता बहुत मेहरबान होने वाली है. इन्हें हर क्षेत्र की सफ़लता के साथ–साथ धन की प्राप्ति भी हो सकती है. इस दिवाली मेष राशि वालों पर शनिदेव की कृपा तो रहेगी ही. साथ में, सूर्य और बुध की भी विशेष कृपा रहने वाली है. इनके जीवन में खुशियों की लड़ी लग जायेगी. यदि कोई व्यक्ति निवेश करने का विचार कर रहा है तो यह समय बेहद शुभ होगा उसके लिए. इस निवेश से आने वाले समय में अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है. करियर में बेहतर अवसर की प्राप्ति हो सकती है. बात करते हैं अब वृष राशि की. वृष राशि वालों के भी सितारे चमकने वाले हैं. बुधादित्य और शश राजयोग इस राशि के जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होते हैं. वृष राशि वालों को इस दिवाली पर सभी कार्य में सफ़लता हासिल होने की संभावना है. अगर इनके करियर की बात की जाए तो जातकों द्वारा कड़ी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलने का यह उत्तम समय है. नौकरीपेशा वाले लोगों को प्रमोशन और प्रोत्साहन मिल सकता है. व्यापारियों को भी उनके क्षेत्र में अच्छा फ़ायदा हो सकता है. योग्यता के बलबूते पर कई प्रोजेक्ट और ऑर्डर मिल सकते हैं. इस समय आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. वृष राशि के जातकों को कमाई की नयी राहें मिलेंगी. स्वास्थ्य में भी किसी तरह की ख़राबी फ़िल्हाल नहीं आने वाली है.
शनि का शुभ संयोग
इस दिवाली मिथुन राशि वालों की भी चांदी–चांदी होने वाली है. इस राशि के जातकों को बहुत सारे धन की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही, इनका झुकाव आध्यात्म की तरफ़ भी होगा. संतान से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार के क्षेत्र में मुनाफ़ा हो सकता है. वहीं, कुम्भ राशि वालों को आर्थिक लाभ पहुंच सकता है. बता दें कि शनि का शुभ संयोग कुम्भ राशि वालों को उनका अटका हुआ धन भी प्राप्त करवा सकता है. वैवाहिक जीवन में हो रहे कलेश से छुटकारा भी मिलेगा. नौकरी करने के अभी अच्छे अवसर मिलने वाले हैं. कुम्भ राशि के जातकों को अभी किसी तरह की आर्थिक हानि नहीं होने वाली है. आख़िर में आती है मकर राशि, शनि की कृपा से मकर राशि वालों की धन से सम्बंधित परेशानियां दूर होंगी. निवेश करना इनके लिए अभी लाभदायक साबित होगा. मकर राशि के वैसे जातक जो कारोबार करते हैं, उनकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. रुके हुए कार्य दोबारा शुरू हो सकते हैं.
Also read: Vaastu Tips Diwali 2024: इस दिवाली पहले करें घर की इन दिशाओं की सफ़ाई, धन का लग जाएगा अंबार