Fastag नहीं होने पर भी दोगुना टैक्स देने से बच सकते हैं आप, जानें कैसे?

NH पर सफर के दौरान रास्ते में अक्सर आपने टोल प्लाजा देखा होगा. जब भी हम टोल प्लाजा से गुजरते हैं, हमें टोल टैक्स चुकाने पड़ते हैं. पहले के समय में टोल टैक्स चुकाने के लिए हमें लम्बी कतार पर खड़े होना पड़ता था. लेकिन अब यह व्यवस्था पहले से और भी आसान कर दी गई है. अब NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने हमारे सफ़र को आसान बनाने के लिए फ़ास्टैग की व्यवस्था की है. फ़ास्टैग के आने से हमें टोल प्लाजा पर लम्बी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती है. महज कुछ सेकंड में हीं हम टोल टैक्स को पार कर जाते हैं. क्योंकि फ़ास्टैग से हमारा टैक्स पलक झपकते हीं ऑटोमेटिकली कट जाता है.(double toll tax without fastag)

 

हालाँकि अब fastag को हर जगह लागू कर दिया गया है. ऐसे में यदि किसी के पास फ़ास्टैग नहीं है तो उन्हें दोगुना टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है. हममें से कई लोग आज भी ऐसे हैं, जो जानकारी नहीं होने के कारण या कम जानकारी के कारण अपनी गाड़ियों पर फ़ास्टैग नहीं लगवा पाते हैं और NH से सफ़र के दौरान टोल प्लाजा पर उन्हें डबल टैक्स का भुगतान करना पड़ जाता है. कई बार तो हमारा यदि फ़ास्टैग खराब हो गया है या रिचार्ज नहीं है या किसी दूसरे वजह से हम फ़ास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में भी हमें टोल टैक्स का दोगुना भुगतान करना पड़ जाता है.

अगर आप भी इन्ही में से एक है जो किसी न किसी कारण से आपके पास फ़ास्टैग नहीं है या फ़ास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं और अक्सर सफ़र में आपको दोगुना टैक्स देना पड़ रहा है. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसे अपनाकर आप दोगुना टोल टैक्स देने से बच सकते हैं. जिनके पास किसी कारण से फ़ास्टैग नहीं है, तो ऐसे लोगों के लिए हमें और भी दूसरी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जिसका इस्तेमाल कर के हम दोगुना टोल टैक्स दिए बिना हीं टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं.

double toll tax without fastag

टोल प्लाजा पर दोगुना टोल टैक्स से बचना है तो आप प्रीपेड टच एंड गो कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी सुविधा आपको हर टोल प्लाजा पर मिल जाएगी. यह प्रीपेड टच एंड गो कार्ड टोल प्लाजा पर POS मशीन पर आपको आसानी से मिल जाएंगे. यदि आपके पास फ़ास्टैग नहीं है तो आप इसे यहाँ से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रीपेड टच एंड गो कार्ड बाकी आम कार्ड की तरह हीं होता है, जो पैसे के लेनदेन के लिए होते हैं. इसका टोल प्लाजा पर इस्तेमाल कर के दोगुना टैक्स देने से बचा जा सकता है.

इस कार्ड के आने से उन लोगों को बड़ी राहत मिली है, जो किसी कारण से फ़ास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. हालाँकि जिनलोगों के पास फ़ास्टैग है, उन्हें भी कभीकभी कुछ लापरवाहियों के कारण दोगुना टैक्स देना पड़ सकता है. फ़ास्टैग वालों को दोगुना टैक्स देने की स्थिति तभी आती है जब वे अपने फ़ास्टैग को विंडशील्ड पर नहीं लगाते. इसलिए डबल टैक्स से बचने के लिए फ़ास्टैग वालों को भी अपना फ़ास्टैग विंडशील्ड पर चिपकाने की जरूरत है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *