अगर जेब में पैसे है तो फ्लाइट के बिज़नस क्लास में हीं करे सफ़र, जानें इकॉनमी की तुलना में बिज़नस क्लास क्यों है बेहतर
Economy class: आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें फ्लाइट का सफ़र करना पसंद होगा. कई लोगों का तो सपना होता है फ्लाइट से सफ़र करना. क्योंकि फ्लाइट का किराया अक्सर अन्य ट्रांसपोर्ट (travel in flight)के मुकाबले महंगा होता है. जिस वजह से हम बहुत कम हीं फ्लाइट से सफ़र कर पाते हैं. यदि फ्लाइट से आपने कभी सफ़र किया है तो प्लेन में इकॉनमी और बिज़नस क्लास के बारे में सुना होगा. हम मिडिल क्लास लोग अक्सर फ्लाइट से यात्रा में इकॉनमी क्लास के हीं टिकट लेते हैं. क्योंकि बिज़नस क्लास इकॉनमी क्लास के मुकाबले काफी महंगा होता है. अब फ्लाइट में बिज़नस क्लास और इकॉनमी क्लास दोनों के बीच अंतर क्या है? दोनों में क्या–क्या सुविधाएँ मिलती हैं. कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. तो आज हम आपको इसके बारे में बतायेंगे. साथ हीं ये भी जानेंगे कि प्लेन में बिज़नस क्लास इकॉनमी क्लास के मुकाबले महंगा क्यों है.
जानें फ्लाइट में इकॉनमी और बिज़नस क्लास में अंतर
जब आप ट्रेन से सफ़र करते हैं तो आपने जनरल बोगी, स्लीपर बोगी, AC फर्स्ट टायर, AC 2 और AC 3 के बारे में सुना होगा. ठीक वैसे हीं प्लेन में भी इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी, बिज़नस और फर्स्ट क्लास (business vs. economy class)की सुविधा यात्रियों को दी जाती है. फ्लाइट में सबसे सस्ती टिकट इकॉनमी क्लास वालों को मिलती है. वहीँ सबसे महंगी टिकट फर्स्ट क्लास फिर बिज़नस क्लास वालों की होती है. इकॉनमी क्लास के मुकाबले बिज़नस और फर्स्ट क्लास वालों की टिकट 4 से 5 गुना महंगी हो सकती है. मान लीजिये अगर इकॉनमी क्लास में आपका टिकट 4 से 5 हजार तक का आ रहा तो वहीँ बिज़नस क्लास में यह टिकट 25 हजार रुपये तक में आएगा. दोनों हीं क्लास में सफ़र कर के फ्लाइट के जरिये हम तय समय पर हीं पहुंचेंगे और बिज़नस क्लास वालों के साथ हीं पहुंचेंगे. बावजूद बिज़नस क्लास वालों का टिकट इतना महंगा होता है क्योंकि दोनों क्लास के बीच मिल रही सुविधाओं का अंतर होता है.
बिज़नस क्लास में मिलती हैं कई सुविधाएँ
बिज़नस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं में सीट काफी आरामदायक होती है. जहाँ आप आराम से सो सकते हैं. बोर्डिंग के दौरान भी बिज़नस क्लास वालों को खास प्रिफरेंस दिया जाता है. इसके अलावे एयरपोर्ट लाउंज में इनकी फ्री एंट्री होती है. जहाँ खाने की भी भरपूर सुविधा दी जाती है. लाउंज में कई तरह के डीश होते हैं. जिसमें स्नैक्स, लंच मील, डिनर से लेकर कई तरह के बेवरेज और डेजर्ट आदि होते हैं. इसमें खाने का मेन्यू भी काफी लम्बा–चौड़ा होता है. इसके अलावे फ्लाइट में आपकी सीट के सामने स्क्रीन भी होता है, जिसमें आप विडियोज देख सकते हैं. इसमें आपको हेड फ़ोन, मैगज़ीन, तकिया और फ्लाइट में भी समय–समय पर खाना मिलता रहता है. जब फ्लाइट अपने डेस्टिनेशन पर पहुँचती है तो सबसे पहले बिज़नस और फर्स्ट क्लास वालों को हीं निकाला जाता है.
एक जगह से दूसरे जगह जल्दी पहुँचने के लिए हम फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यदि फ्लाइट के इस्तेमाल में भरपूर सुविधा चाहिए तो लोग बिज़नस क्लास का हीं टिकट लेते हैं. बिज़नस क्लास में अक्सर देखा जाता है कि कई बड़े सेलेब्रिटीज जैसे एक्टर–एक्ट्रेस, बिज़नस मैन और बड़े–बड़े नेता व मंत्री अपना सफ़र करते हैं.
ये भी पढ़ें: 10 डिजिट का ही क्यों होता है फ़ोन नंबर ?
इन जगहों पर एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड का नहीं कर सकते हैं इस्तेमाल