Employment in Bihar: खुशख़बरी! राज्य में रोज़गार और कारोबार का सुनहरा अवसर, नए लोगों को भी मिलेगा मौका
14 सौ निर्यात केंद्र खोलने का फ़ैसला
Employment in Bihar: बिहार (Bihar) में रोज़गार (employment) करने की इच्छा रखने वाले और साथ ही कारोबार (business) करने वालों के लिए ख़ुशी से झूम जाने वाली ख़बर आई है. सरकार ने पूरे राज्य में 14 सौ निर्यात केंद्र खोलने का फ़ैसला ले लिया है. नए निर्यात केंद्र खोले जाने से छोटे व्यवसायियों को बेहद लाभ होगा. अपने उत्पाद के लिए उन्हें बाज़ार आसानी से मिल जाएगा. इसके तहत डाक विभाग में ख़ास अभियान चलाया गया था. यह ख़ास अभियान डाक विभाग में बिहार सर्किल द्वारा पूरे राज्य में चलाया गया था. इस अभियान की शुरुआत 7 जून से की गयी थी और 17 सितम्बर तक इस अभियान को चलाया गया था. राज्य के हर जिले में अभियान के दौरान ही निर्यात केंद्र को खोला जा रहा है. 14 सौ निर्यात केंद्र खुलने से कारोबार के साथ साथ रोज़गार को भी पंख लगेंगे.
लोगों को मिलेगा रोज़गार
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में अभी तक केवल 46 निर्यात केंद्र ही उपलब्ध थे. इतने कम निर्यात केंद्र होने की वजह से पूरे राज्य के छोटे व्यवसायियों के उत्पाद को भेजा जाता था. मगर अब 14 सौ निर्यात केंद्र खोले जाने से हर जिले में पंचायत स्तर पर काम कर रहे छोटे व्यवसायियों को अपने उत्पाद बेचने की सुविधा प्राप्त होगी. भारी संख्या में निर्यात केंद्र खोले जाने से छोटे व्यवसायियों की आय में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही कारोबार में इज़ाफा होगा तो पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश तक के लोगों को भी रोज़गार मिलेगा. पहले सरकार की योजना हर जिले में निर्यात केन्द्रों को खोलने की है. इसके बाद सरकार इसे प्रखंड स्तर तक ले जाने का विचार कर रही है. इस दौरान अभी हर जिले में निर्यात केन्द्रों को खोला जा रहा है. इससे छोटी जगहों पर बनने वाले उत्पाद भी बड़े बाज़ार में दिखाई देंगे.
नए लोगों को भी मौका मिलेगा
राज्य सरकार लगातार ही मध्यम और छोटे उद्योगों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है. इसके अंतर्गत सरकार आधारभूत संरचनाओं का विकास भी कर रही है. इसके लिए सरकार कच्चे माल की उपलब्धता से लेकर तैयार माल का बाज़ार तक सुनिश्चित कर रही है. इस विषय पर विभागीय अधिकारियों का यह कहना है कि राज्य भर निर्यात केन्द्रों की संख्या में इज़ाफा किया जा चुका है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के छोटे उद्यमियों के रोज़गार में वृद्धि होगी. अब से अधिक मात्रा में छोटे उद्यमियों के उत्पाद को बाहर भेजा जायेगा. इससे उद्यमियों और राज्य के आय में इज़ाफा होगा. यह भी बताया गया है कि मौजूदा समय में डाक निर्यात केंद्र से एक हज़ार छोटे व बड़े उद्यमी जुडें हुए हैं. फ़िलहाल, सभी निर्यात केंद्र जिला मुख्यालय में हैं लेकिन अब निर्यात केंद्र पंचायत स्तर पर खोले जायेंगे. ऐसे उद्यमी जो पटना या जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं, उन्हें सहुलियत होगी और इससे नए लोगों को भी मौका मिलेगा.
Also read: PVC Aadhaar Card: मात्र इतने रूपए में बनेगा हाईटेक आधार कार्ड, UIDAI ने यूजर्स को दी सुविधा