अब बिहार में भी बनेगी फिल्म, निर्माताओं को इतने रुपये तक मिलेंगे अनुदान, स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा अवसर
बिहार में फ़िल्मी दुनिया में काम करने की इच्छा रखने वाले और फिल्म निर्माता दोनों के लिए हीं बड़ी खुशखबरी है. दरअसल जिसका इतंजार लोगों को लम्बे अरसे से था, अब वह इन्तजार खत्म हो चूका है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में फिल्म प्रोत्साहन नीति को अपनी मंजूरी दे दी है. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस नीति पर मुहर लगी.
राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म प्रोत्साहन नीति से राज्य की ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक संरचनाओं को प्रचारित, प्रसारित करना और राज्य की क्षेत्रीय भाषाओँ में उत्कृष्ट फिल्मों का निर्माण करना, राज्य के कई महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना में मदद मिल सकेगी. आगे उन्होंने बताया कि देश में जीतने भी राज्यों की फिल्म नीति है, उसमें बिहार की फिल्म नीति को सबसे बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है. जो बिहार की प्रतिभा और पहचान को नया आयाम देगी.
आपको बता दें कि यदि फिल्म निर्माता बिहार में भोजपुरी, मैथिलि, मगही, अंगिका, बज्जिका जैसी स्थानीय भाषा में फिल्म बनाते हैं तो फिल्मों की अनुदान की राशि कुल लागत की अधिकतम 50% दी जाएगी. वहीँ यदि फिल्म निर्माता हिंदी और अंग्रेजी में फिल्म बनाते हैं तो अनुदान की सीमा कुल लाग की 25% होगी. अनुदान के रूप में दो करोड़ से लेकर चार करोड़ रुपये तक मिलेंगे, जो पूरे देश में अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. आपको बता दें कि इसकी मांग वर्ष 2005 से हीं की जा रही थी. लेकिन अब जाकर राज्य सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी है. जिससे कई स्थानीय कलाकारों को लाभ मिलेगा. वहीँ टीवी धारावाहिक के निर्माता, बिहार के कलाकारों, अभिनेताओं, निर्देशकों, पटकथा लेखकों, चल चित्रकारों और अन्य तकनीशियन को पर्याप्त कार्य के अवसर जो देंगे, उन्हें 25 लाख रुपये अतिरिक्त और वास्तविक शुल्क का 50% जो भी कम होगा, दिया जायेगा.
बिहार में फिल्म प्रोत्साहन नीति को मंजूरी मिलने के बाद कई अभिनेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार की सराहना की है. भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने कहा है कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बिहार ने हीं रवि किशन को सुपर स्टार बनाया है. हम बहुत पहले से इस नीति की मांग सरकार से करते रहे हैं. 2005 से इसकी मांग उठ रही थी. बिहार में फिल्म की शूटिंग होगी तो बिहार कलाकारों को भी काम मिलेगा और रोजगार बढेगा.
वहीँ भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं जमाने से इस दिन का इंतजार कर रही हूँ. इसके लिए कला संस्कृति और युवा विभाग और बिहार सरकार को साधुवाद. इस नीति को मंजूरी मिलने से विश्व में बिहार लोकप्रिय और प्रशंसनीय होगा.