Aadhaar Number: खो जाए आधार कार्ड तो इन आसान तरीकों से आधार नंबर का लगाएं पता

आज हम बात करेंगे एक ऐसे दस्तावेज की बात करेंगे जो हर भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है. यह महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड है. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको अपना आधार नंबर भी नहीं याद है, तो यह वीडियो आपके लिए है!”

आधार कार्ड आज के समय में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसकी जरूरत न सिर्फ सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए होती है, बल्कि बैंकिंग सेवाओं, शेयर मार्केट, और म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.”

लेकिन तब क्या हो जब आपका आधार कार्ड हीं खो जाए? और अपना आधार नंबर भी आप भूल गये हो. ऐसे समय में समस्या और भी बढ़ जाती है और हमें समझ हीं नहीं आता की इस दौरान क्या करें. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आज एक आसान तरीका बताने वाले हैं जिससे आप अपना आधार नंबर फिर से प्राप्त कर सकते हैं.”

यदि आपको अपना आधार कार्ड का नंबर चाहिए तो आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ से आप आसानी से अपना आधार नंबर खोज सकते हैं. UIDAI का लिंक myaadhaar.uidai.gov.in है. यहाँ आने के बाद आपको आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर का ऑप्शन चुनना होगा. उसके बाद यहाँ सभी जरुरी जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज कर दें. उसके बाद स्क्रीन पर दिखने वाले कोड को टाइप भी टाइप कर दें. फिर सेंड OTP पर क्लिक करें. ऐसा करते हीं आधार से रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. OTP डालने के बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करें. OTP डालते हीं आपके स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी. आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इसके अलावे आधार कार्ड खो जाने पर और आधार नंबर याद नहीं रहने की स्थिति में आप टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर 1947 है. कॉल करने के बाद बताये जा रहे विकल्पों को चुने. फिर वहां अपने आधार कार्ड से जुड़ी परेशानी से सम्बंधित बातें बताएं. इस दौरान वे जो भी प्रश्न करें उसके बारे में सहीं जानकारी उन्हें दें. उसके बाद आपके आधार की डिटेल्स आपको भेज दी जाएगी. इस दौरान आप उनसे अपने डुप्लीकेट आधार कार्ड का अनुरोध भी कर सकते हैं. हालाँकि डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाने के लिए आप UIDAI पोर्टल पर जा सकते हैं. यहाँ आने के बाद आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

डुप्लीकेट आधार कार्ड आप ऑफलाइन तरीके से भी बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा. यहाँ आधार सुधार फॉर्म भरें. यदि आपको अपना आधार नंबर या नामांकन संख्या याद है, तो आप इस दौरान रजिस्ट्रार से डुप्लीकेट आधार के जारी करने का अनुरोध कर सकते हैं. फिर ये भी आपके बायोमेट्रिक्स को प्रमाणित करेंगे और डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए अनुरोध करेंगे. इस दौरान अधिकारी आपके बायोमेट्रिक्स को वेरीफाई करेंगे. फिर डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए वे आगे अनुरोध करेंगे. उसके बाद सफल प्रसंस्करण हो जाए, तो डुप्लीकेट आधार आपके पंजीकृत डाक पते पर भेज दिया जायेगा.(Aadhaar Number)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *