किसने किया है आपको ब्लॉक आसानी से करें पता

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला messaging एप whatsapp है. भले ही किसी व्यक्ति का सोशल मीडिया पर कही कोई अकाउंट नहीं है. लेकिन शायद ही कोई होगा जिसके पास स्मार्टफ़ोन है लेकिन whatsapp नहीं है. whatsapp का इतिहास 15 साल पुराना है. कई लोग होंगे जो एक दशक या उससे भी अधिक समय से whatsapp का इस्तेमाल कर रहे होंगे. इसके बावजूद हमें whatsapp के कई features की जानकारी नहीं होती. हालाँकि शुरूआती वक़्त में whatsapp में लिमिटेड features थे लेकिन धीरे धीरे इसमें नए features ऐड हो रहे हैं. फोटो और विडियो भेजने से लेकर लोकेशन और पैसे भेजने तक सारे काम एक ही एप से हो जाते हैं. यही वजह है की whatsapp के user कभी कम नहीं होते.

लेकिन कई बार हम किसी को लगातार मेसेज कर रहे होते हैं और उधर से कोई रेस्पोंसे नहीं आ रहा होता है. हालांकि इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं. लेकिन इसके पीछे की एक वजह ये भी हो सकती है की आपको ब्लॉक कर दिया गया हो. whatsapp की प्राइवेसी features में से एक ब्लॉक करना भी है. अगर आप किसी से बात नहीं करना चाहते हैं तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. लेकिन कई लोगों को पता नहीं चलता है की उसे ब्लॉक कर दिया गया है और वो बस इस शक में ही जीते रहते हैं की कही वे ब्लॉक तो नहीं हो गए. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जिससे आपको तुरंत पता चल सकता है की आप ब्लॉक हो या नहीं.

सबसे पहले तो आप जिसे भी मेसेज कर रहे हैं अगर उसका प्रोफाइल आपको नहीं दिख रहा तो वो आपके लिए एक बुरा संकेत हो सकता है, हो सकता है की आपको ब्लॉक किया गया हो. हालाँकि प्रोफाइल फोटो हाईड करने का आप्शन सेटिंग में भी मौजूद होता है.

यदि आप किसी को मेसेज कर रहे हैं और मेसेज डिलीवर नहीं हो रहा तो इसकी संभावना है अधिक है की उस शख्श ने आपको ब्लॉक कर दिया हो.

 

कुछ लोगों को whatsapp स्टेटस रोजाना अपडेट करने की आदत होती है लेकिन यदि ऐसे व्यक्ति का भी स्टेटस आपको काफी समय से नहीं दिख रहा है तो आपको ब्लॉक कर दिया गया है. स्टेटस के साथ साथ जिस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है उसका whatsapp bio भी आपको नहीं दिखेगा.

हालाँकि सेटिंग्स द्वारा लास्ट सीन को भी किसी पर्टिकुलर कांटेक्ट के लिए ऑफ किया जा सकता है. लेकिन लास्ट सीन नहीं दिखना भी ब्लॉक होने का संकेत देता है.

लास्ट वेरिफिकेशन के लिए आप उस व्यक्ति को whatsapp कॉल करके भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप whatsapp ग्रुप में उस व्यक्ति को ऐड कर सकते हैं. यदि सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर रखा है तो आप उसे ग्रुप में नहीं जोड़ पायेंगे.

आपको बता दें की ये अगर सभी संकेत एक साथ ही होने चाहिए तभी आप ब्लॉक्ड हैं. यदि इसमें से कोई एक भी चीज़ आपको शो हो रही हो तो हो सकता है आप ब्लॉक न हो.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *