अब फ्लिप्कार्ट से मिनटों में आपके सामान की होगी डिलीवरी, कंपनी ने लॉन्च किया क्विक कॉमर्स

Flipkart Quick Commerce: हममें से कई लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर करना पसंद करते हैं. पहले जरूरत की कई चीजें खरीदने के लिए बाज़ार में निकलना पड़ता था. कुछ खाना हो तो किसी होटल या रेस्टोरेंट जाना पड़ता था. लेकिन अब ये सभी ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं. कुछ भी ऑर्डर करो आसानी से वो हमारे घर पर डिलीवर हो जाता है और कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती. चाहे वो कपड़े हो जूते हो किसी को गिफ्ट देना हो या घर में इस्तेमाल करने वाली चीजें हो. सब कुछ आसानी से हम ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैं.

हममें से अधिकतर लोग इन सभी चीजों की शॉपिंग अमेज़न, मिन्त्रा या फ्लिप्कार्ट से करते हैं. सभी के अपने पसंद के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म हो सकते हैं. इन शॉपिंग प्लेटफार्म से कुछ भी ऑर्डर करना थोड़ा डिले हो सकता है. जब भी हम कुछ ऑर्डर करते हैं तो उस सामान की डिलीवरी होने में कम से कम 4 से 5 दिन या उससे ज्यादा का समय भी कभीकभी लग जाता है. लेकिन जिस दिन हमें हमारे जरूरत की चीजें तुरंत चाहिए होती हैं, उस दिन हमारे सामने परेशानी आ खड़ी होती है. ऐसे में समझ हीं नहीं आता की क्या करें. इस वक्त हमारे पास एक हीं ऑप्शन होता है कि हम मार्किट जाएँ. लेकिन अब ऐसे सिचुएशन में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. अगर आप फ्लिप्कार्ट यूजर हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है.

आपने कई बार क्विक कॉमर्स के बारे में सुना होगा. क्विक कॉमर्स वह होता है, जो बहुत हीं कम समय में हमारे पास हमारे ऑर्डर किये गये सामान की डिलीवरी कर दे. कई कंपनियों के क्विक कॉमर्स सर्विसेज हैं. अब फ्लिप्कार्ट भी अपने क्विक कॉमर्स सर्विस को लॉन्च करने वाली है. जैसे Zomato का Blinkit, Swiggy का Instamart, Zepto और टाटा डिजिटल का BigBasket ये सभी क्विक कॉमर्स में आते हैं. ठीक ऐसे हीं फ्लिप्कार्ट ने Flipkart Minutes एप को मार्केट में लॉन्च किया है. फ्लिप्कार्ट के इस क्विक सर्विस के जरिये आपको ग्रोसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक की डिलीवरी मिलेगी. और ये सभी ऑर्डर आप तक महज 8 से 16 मिनट के अंदर हीं पहुंचा दिए जाएंगे.

अब फ्लिप्कार्ट की इस सुविधा से हमारा दिन भर कितना भी बिजी समय हो, या त्योहारों का सीजन चल रहा हो. इस दौरान यदि हमें किसी भी सामान की जरूरत होती है तो इसके लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. महज 8 से 16 मिनट के अंदर फ्लिप्कार्ट अपने फ्लिप्कार्ट मिनट्स के जरिये आप तक आपके सामान की डिलीवरी कर देगा.

आपको बता दें कि इस सर्विस को कंपनी ने बंगलोर में अपने कर्मचारियों के लिए शुरू किया था. अब यह बेंगलोर के बेलंदूर और HSR लेआउट इलाके में ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई सामानों की डिलीवरी कर रही है. यदि आप फ्लिप्कार्ट मिनट्स पर 99 रुपये से ऊपर का सामान लेते हैं तो आप तक वह सामान फ्री में डिलीवर होंगे. हालाँकि इस दौरान आपसे प्लेटफार्म फीस के रूप में 5 रुपये लिए जाएंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *