Free Health Camp: डॉ. सुर्यशंकर कुमार ने हेल्थ कैम्प के माध्यम से मनाया अपना जन्मदिन
जन्मदिन के अवसर पर हेल्थ कैम्प
Free Health Camp: एंड्यूरिंग वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. सुर्यशंकर कुमार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 11 दिसंबर यानी आज निःशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया है. इस निःशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन मुस्कुराहट स्नेह होम, अमलाटोला, चितकोहरा, पटना में किया गया है. इस हेल्थ कैंप में क़रीब 50 स्ट्रीट चाइल्ड ने हिस्सा लिया है. इस मौके पर फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. सूर्यशंकर कुमार ने बताया कि ज़्यादातर बच्चे पुअर पोस्चर से पीड़ित हैं, जिससे बच्चों में आने वाले दिनों में गर्दन दर्द, कमर दर्द इत्यादि की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए डॉ. सूर्यशंकर कुमार ने सभी बच्चों को कहा है कि अपने पोस्चर के प्रति ध्यान रखें.
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की सलाह
ग़लत पोस्चर की वजह से आज कल अधिकांश बच्चों और युवाओं में गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटने दर्द की समस्या देखने को मिल रही है. इन समस्याओं से बचने का सही और सरल उपाय केवल एक्सरसाइज करना ही है. फिजियोथेरेपी से संबंधित आने वाली तरह–तरह की समस्याओं से छुटकारा बिना दवा के ही सिर्फ़ एक्सरसाइज करने मात्र से ही मिल जाएगा. फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. सूर्यशंकर कुमार ने यह भी कहा कि हमेशा एक योग्य फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के निगरानी में ही अपना ट्रीटमेंट कराना चाहिए. प्रतिदिन एक्सरसाइज करने ख़ुद को स्वस्थ रखा जा सकता है. आयोजित निःशुल्क हेल्थ कैम्प में डॉ.सुमन, डॉ.आनंद, प्रभात आदि उपस्थित हुए हैं.