Free Health Camp: गांधी जयंती के शुभ अवसर पर लगाया गया फ्री हेल्थ कैम्प, स्ट्रीट चाइल्ड ने लिया हिस्सा

गांधी जयंती पर फ्री हेल्थ कैम्प

Free Health Camp: एंड्यूरिंग वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ़ से 2 Oct गांधी जयंती के शुभ अवसर पर फ्री हेल्थ कैम्प (फिजियोथेरेपी और आँख जांच) का आयोजन उमंग स्नेह होम, मध्य विद्यालय कुम्हरार, पटना में किया गया, जिसमें लगभग 50 स्ट्रीट चाइल्ड ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था. इस शुभ अवसर पर डॉ. सुर्यशंकर कुमार (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट) ने बताया कि ज़्यादातर बच्चें पुअर पोस्चर से पीड़ित हैं, जिससे उन्हें आने वाले दिनों में गर्दन दर्द, कमर दर्द, इत्यादि की समस्या हो सकती है. डॉ. सुर्यशंकर कुमार ने हिदायत दी है कि सभी अपने पोस्चर के प्रति ख़ासतौर से ध्यान दें.

ग़लत पोस्चर से हो रही समस्या

ग़लत पोस्चर की वजह से आज कल बच्चों और युवास्था में ही लोगों को गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटने दर्द, इत्यादि की समस्या दिनदिन हो रही हैं.
इन समस्यायों से बचने का सही और सरल उपाय एकमात्र एक्सरसाइज है.
फिजियोथेरेपी से संबंधित होने वाली तरहतरह की समस्याओं का निवारण बिना किसी दवा के ही, लोग एक्सरसाइज के माध्यम से कर सकते हैं. डॉ. सुर्यशंकर कुमार ने बताया कि एक योग्य फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के निगरानी में ही अपना ट्रीटमेंट कराना चाहिए. प्रतिदिन एक्सरसाइज करें, ताकि ख़ुद को स्वस्थ रख सकें.

सफ़ल रहा कैंप

डॉ. लक्ष्मी (ऑप्टोमेट्रिस्ट) ने बताया कि अधिकांश बच्चों में मयोपिक, अस्टिगमेटिज्म और विटामिन की कमी देखी गई है. उन्होंने बच्चों को चश्मा और नियमित तौर से हरी सागसब्जी, पालक, गाजर, इत्यादि लेने के लिए सलाह दी है तथा समयसमय पर अपनी आँखों की जाँच एक योग्य ऑप्टोमेट्रिस्ट एवं ओपथोलोमोजिस्ट से कराने के लिए भी कहा है.
इस मौके पर हर्ष राज, राहुल, संजय राय ने मिल कर कैम्प को और भी सफ़ल बना दिया.

Also read: Bihar Smart Meter: बैलेंस ख़तम होने के बाद भी नहीं गुल होगी बिजली, बस करना होगा यह काम 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *