क्या गैस सिलिंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानें कैसे करें पता?

gas cylinder expiry date: जब भी हम बाहर से कुछ भी खाने की या पीने की चीजें लाते हैं तो सबसे पहले उसकी एक्सपायरी डेट चेक करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने अपने घर में इस्तेमाल होने वाली घरेलू गैस सिलिंडर की एक्सपायरी चेक की है. ये सुन कर शायद आप भी चौंक जाएँ. क्योंकि कई लोगों को ये नहीं पता होता है कि गैस सिलिंडर gas cylinder की भी एक्सपायरी होती है. आज के समय में हर किसी के घर में खाना बनाने के लिए गैस सिलिंडर उपलब्ध है. जब भी आप अपने घर में नया गैस सिलेंडर लाते हैं तो अक्सर चेक करते हैं कि गैस लीक तो नही हो रहा या गैस का वजन सहीं है या नहीं और गैस का सील टूटा तो नहीं है. लेकिन कभी भी गैस सिलेंडर की एक्सपायरी चेक नहीं करते. क्योंकि गैस सिलिंडर एक्सपायर भी होते हैं, ये कई लोगों को पता हीं नहीं होता. अगर गैस सिलिंडर एक्सपायर होते हैं तो इसे चेक कैसे करें? आज हम आपको इसके बारे में बतायेंगे.

gas cylinder expiry date

एक्सपायरी चेक करने का तरीका:

आपके घर में जब भी नया गैस सिलिंडर आता है तो उसकी एक्सपायरी जरुर चेक करें. गैस सिलिंडर की एक्सपायरी gas cylinder expiry date उसके उपरी राउंड वाले पार्टी के नीचे बनी पट्टी के पास लिखी होती है. आपने भी कई बार गैस सिलिंडर पर एक नंबर और इंग्लिश के अल्फाबेट देखे होंगे. यहीं गैस सिलिंडर के एक्सपायरी का कोड है. इस कोड में इंग्लिश अल्फाबेट में A,B,C और D लिखा होता है. साथ हीं कुछ डिजिट जैसे 22,23 या 24 लिखे हो सकते हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि इस कोड का कोड का क्या मतलब है? तो इस पर लिखे अल्फाबेट A,B,C और D महीने को दर्शाते हैं. वहीँ डिजिट 23,24 या 25 साल को दर्शाते हैं. गैस पर लिखा A जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए होता है. B अप्रैल, मई और जून के लिए होता है. C जुलाई, अगस्त और सितम्बर के लिए होता है. वहीँ D अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर के लिए होता है. अगर किसी सिलिंडर पर A-24 लिखा है, तो इसका मतलब है कि इस सिलिंडर का इस्तेमाल आप साल 2024 में जनवरी से लेकर मार्च तक कर सकते हैं. अगर यह महीना और वर्ष पार कर गया है तो यह सिलिंडर एक्स्पायर है. अगर सिलिंडर पर D-24 लिखा है तो यह सिलिंडर अक्टूबर से दिसम्बर 2024 तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है. दिसम्बर के बाद और वर्ष समाप्ति के बाद यह सिलिंडर एक्सपायर हो जायेगा. आमतौर पर एक गैस सिलिंडर की लाइफ 15 साल की होती है. सिलिंडर सर्विस के दौरान दो बार टेस्ट के लिए जाते हैं. एक 10 साल पर और दूसरा 5 साल पर. यदि टेस्टिंग के दौरान सिलिंडर सभी मानकों पर खड़े नहीं उतरे तो उन्हें नष्ट कर दिया जाता है. यदि टेस्टिंग में गैस सफल रहें तो फिर इन्हें इस्तेमाल में लाया जाता है.

gas cylinder expiry date

अब जब भी आपके घर गैस सिलिंडर आये तो उसके लीक टेस्ट और वजन की जांच करने के साथ हीं एक्सपायरी भी जरुर चेक करें. अगर आपके घर गैस सिलिंडर की डिलीवरी करने डिलीवरी मैन आता है, तो उसके सामने हीं गैस पर लगी सील को चेक करें. यदि सील टूटी रही या डैमेज रही तो यह हल्का खींचने पर भी बाहर निकल जाएगी. हलकी या कमजोर सील वाली गैस गलती से भी न लें. इससे गैस लीकेज का खतरा हो सकता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *