Get Rid of Rats: कार में घुस गए हैं चूहे, तो छुटकारा पाने के लिए आज़मायें ये टिप्स
चूहों के होने के संकेत
Get Rid of Rats: आप अपनी कार (car) से परिवार के साथ कहीं जाने के लिए निकलते हैं और जैसे ही कार को स्टार्ट करते हैं तो मालूम होता है कि कार के कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स सही से काम ही नहीं कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में आपके और आपके परिवार का सारा मज़ा किरकिरा हो जाता है. ये ज़रूरी नहीं कि सचमुच आपके कार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज में कुछ गड़बड़ी आ गयी हो. बल्कि. इसके पीछे का कारण चूहों की धमाचौकड़ी भी हो सकती हैं. अक्सर, कई बार ऐसा होता है कि चूहे कार के अन्दर घुस जाते हैं. कभी इंजन में तो कभी कार के अन्य जगहों पर और कार की वायरिंग को कुतर देते हैं. इस वजह से कार के इलेक्ट्रॉनिक्स काम करना बंद कर देते हैं. कार में घुसे हुए चूहे आपकी कार केबिन के भीतर दूसरे कंपोनेंट्स, सीट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बरबाद भी कर सकते हैं. हालांकि, इस तरह की समस्या आज कल बहुत आम हो गयी है. अगर आपकी कार में चूहों का बसेरा हो गया है तो आपको कुछ संकेत भी मिलेंगे. जैसे चूहों के प्रवेश होने से आपको एक अप्रिय गंध आएगी, चूहों के चबाने या खरोचने के निशान नज़र आयेंगे, कार के कुशन, फ्लोर मैट या सीट बेल्ट पर चूहों के कुतरने के निशान मिलेंगे. इसके अलावा कभी कभी चूहे कार की डिस्प्ले यूनिट से जुड़े गैजेट्स के वायर और रोडेंट को भी चबा जाते हैं. चूंकि, चूहे के दांत काफ़ी मज़बूत होते हैं. इस तरह की समस्या से निजात पाने के लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बतायेंगे, जिनको आज़मा कर आप चूहों से मुक्ति पा सकते हैं.
आज़मायें ये टिप्स
साफ़–सफ़ाई, ये बेसिक और बेहद आवश्यक तरीक़ा है. रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में सिर्फ़ कार में ही नहीं, बल्कि घर से लेकर अपने शरीर की साफ़–सफ़ाई का भी ध्यान रखना चाहिए. चूहों से निपटारे के लिए अपनी कार के केबिन की सफ़ाई नियमित तौर से करें. कार के अन्दर कोई भी ऐसी जगह जहां आपको लग रहा हो कि चूहे डेरा डाल सकते हैं, उस जगह की सफ़ाई करें. कार को धुलवाते वक़्त केबिन को भी पूर्ण रूप से क्लीन करवाएं. कार की पार्किंग, साफ़–सफ़ाई के बाद कार को सही जगह पर पार्क करना भी अति आवश्यक है. इसलिए ग़लती से भी अपनी कार को डार्क नमी वाले या फ़िर झाड़ियों के आस–पास पार्क ना करें. यहां तक कि जहां डस्टबीन या कचरा हो, उस जगह पर भी कार पार्क ना करें. कार पार्क करने के लिए हमेशा कोई साफ़–सुथरी जगह का ही चयन करें. अपनी कार में कुछ भी खाकर गंदगी ना फैलाएं. अगर खाने के दौरान कुछ भी कार की केबिन में गिर गया है तो उसे फ़ौरन साफ़ कर दें. ऐसा माना जाता है कि चूहों को पिपरमिंट ऑइल की गंध पसंद नहीं आती है और इसकी गंध से वे भाग जाते हैं. अपनी कार के अलग अलग स्थानों पर रुई के गोलों को पिपरमिंट ऑइल में डुबोकर रख दें. सभी संभावित जगहों पर इसे रख दें. इस प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए करें. आप देखेंगे की चूहे ग़ायब हो गए हैं. कार के उन सभी जगहों को सील कर दें जहां से चूहे या अन्य कीड़े–मकौड़े प्रवेश कर सकते हैं. इस कार्य के लिए आप चाहे तो किसी मैकेनिक की सलाह ले सकते हैं. चूहों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बाज़ार में कई स्प्रे भी मिलते हैं जिनके छिड़काव से चूहे कार में प्रवेश नहीं करते हैं. ये स्प्रे बेहद किफ़ायती और उपयोगी होते है.
इन जगहों पर रखें नज़र
चूहों के कार में प्रवेश करने के वैसे तो कई रास्ते हैं. जैसे कार के नीचे से, बोनेट से या फ्रंट ग्रिल, आदि. चूहे इन्हीं रास्तों से कार में आ जाते हैं और अपनी कारिस्तानी दिखा देते हैं. इसके अलावा भी चूहे टायरों पर चढ़ कर और रेंग कर कार के अन्दर घुस सकते हैं. कार के बॉडी पैनल में कई ऐसे छेद होते हैं जिससे चूहे आसानी से प्रवेश कर सकते हैं. ऐसे में आपके लिए ज़रूरी है कार के कुछ जगहों पर नज़र रखना, जैसे वेंट्स, बूट स्पेस, इंजन कंपार्टमेंट, डैशबोर्ड कंपार्टमेंट, एयर फ़िल्टर चेम्बर, सीट के नीचे और कार की बैटरी के पास.
Also read: BSNL New Prepaid Plan: BSNL के इस प्लान में हैं बहुत सारे बेनिफिट, क़ीमत जानकर उड़ जायेंगे होश