gold limit: घर में गोल्ड रखने के होते हैं कई नियम,अनदेखी करने पर इनकम टैक्स का पड़ सकता है छापा

हमारे देश में अक्सर लोग सोना पहनना पसंद करते हैं. घर में किसी तरह का अयोजन हो या कहीं किसी फंक्शन में जाना हो महिलाएं खास कर गोल्ड ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं. शादी जैसे समारोह में तो देश में अक्सर गोल्ड gold की डिमांड बढ़ जाती है. देश में कई लोग ऐसे हैं जो गोल्ड में अपना इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और इसे पूंजी के तौर पर देखते हैं. हममें से कई लोग ऐसे भी होंगे जो घर में गोल्ड रखते हैं. लेकिन घर में गोल्ड रखने की भी एक तय मात्रा होती है. घर में सोना रखने के कुछ नियम भी हैं, जिसे आपको फॉलो करना जरुरी है. इसका उल्लंघन करने पर आप पर इनकम टैक्स की नज़र में आ सकते हैं और आप पर बड़ी कार्रवाई तक हो सकती है. तो घर में गोल्ड रखने के क्या नियम हैं, आज हम आपको इसके बारे में बतायेंगे.

gold limit

घर में सोना रखने की तय सीमा:

लोगों के अनुसार सोना रखने की लिमिट (gold limit at home) तय होती है. विवाहित महिलाएं, अविवाहित महिलायें और पुरुष सभी के लिए एक तय सीमा निर्धारित की गई है. जो महिलाएं विवाहित हैं, वे अपने पास 500 ग्राम तक सोना रख सकती हैं. इस पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता. वहीँ अविवाहित महिलाओं को 250 ग्राम तक सोना रखने का अधिकार होता है और पुरुषों 100 ग्राम तक सोना अपने पास रख सकते हैं. इस तय सीमा तक सोना रखने पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है. न हीं इनकम टैक्स विभाग आपसे इसकी जानकारी मांगता है.

हालाँकि आप चाहे तो इस तय सीमा से ज्यादा सोना भी अपने घर में रख सकते हैं. लेकीन इस दौरान आपको इनकम टैक्स विभाग को बताना पड़ेगा कि ये सोना आपको कहाँ से आया. क्या आपको ये गिफ्ट में मिला या आपने इसे खरीदा यदि खरीदा तो इसकी रसीद कहाँ है और भी कई चीजें. यदि आप अपने घर में तय सीमा से अधिक रखे गये सोने की सहीं जानकारी या स्पष्टीकरण नहीं दे पाते हैं कि आपके घर में रखा गोल्ड आया कहाँ से तब आप पर क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके घर पर छापा मार सकता है.

gold limit

तय सीमा से ज्यादा सोना रखने पर इस पर आपको टैक्स भी देना पड़ सकता है. हालाँकि जो सोना आपको आपके पूर्वजों से मिली है, वह आपके सेविंग के बराबर है. ऐसे गोल्ड पर आपको छूट मिल सकती है. ऐसे सोने पर टैक्स नहीं देना होता. हममें से कई लोग सोना पहनने के शौक़ीन तो हैं, लेकिन गोल्ड से जुड़े इन नियमों को नहीं जानते हैं. यदि आप भी गोल्ड ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं. या सोने को अपनी पूंजी के तौर पर घर में रखते हैं तो जरुरी है कि आप तय सीमा में हीं रखे. यदि आप तय सीमा से अधिक सोना घर में रखते हैं तो उसकी रसीद अपने पास रखें. जिससे यह साबित हो सके कि घर में रखा सोना आपकी काली कमाई का नहीं है. कई लोगों को इस नियम के बारे में पता नहीं होता है और वो गलती कर जाते हैं.

ये भी पढ़ें: सोने-चांदी के भाव में कोई अंतर नहीं, ख़रीदार हुए हलकान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *