Gold Mining: क्या जमुई से जुड़ी है बिहार की तक़दीर, अगर निकला सोना तो हो जायेगी राज्य में चांदी ही चांदी, बक्सर और समस्तीपुर में भी गैस होने की संभावना
जमुई में सोना
Gold Mining: झारखण्ड से अलग होने के बाद लगभग 24 वर्षों के पश्चात बिहार में बड़े खनिज ब्लॉक द्वारा खनन (mining) की तैयारी हो रही है. इधर कुछ सालों में बिहार में कई सारे खनिज ब्लॉक (mineral block) पायें गए हैं, मगर राज्य सरकार को सबसे ज़्यादा इंतज़ार जिला जमुई में हो रहे उस सर्वेक्षण रिपोर्ट की है जिससे यह जानकारी प्राप्त होगी कि बिहार के भू–गर्भ में सोने का कितना बड़ा खान है. यदि जमुई की भूमि के नीचे सोने का अपार भंडार मिल गया तो इससे राज्य की काया ही पलट जायेगी. अगर जांच रिपोर्ट की बात करें तो कोई ख़ास जानकारी इस सन्दर्भ में अभी तक प्राप्त हुई नहीं है. मगर फ़िर भी बिहार सरकार आस लगाये बैठे हुए हैं. जांच पड़ताल अभी भी जारी है. उन्हें विश्वास के साथ साथ उम्मीद भी है कि आने वाले फाइनल रिपोर्ट में के परिणाम अच्छे व सकारत्मक होंगे. हालांकि, कुछ दिनों पहले खान व भूतत्व विभाग (department of mines) के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने इस सन्दर्भ में पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान विभाग की कई सारी ज़रूरी क्रिया कलापों के बारे में बताया था. मिहिर कुमार सिंह ने सोना मिलने की संभावना पर निराशा भरे शब्दों में कहा कि सर्वेक्षण से जितनी उम्मीद थी, उसके परिणामस्वरूप उन्हें नकारत्मक रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं. जिस गति से सर्वेक्षण का कार्य हो रहा है, उम्मीदें वैसे वैसे कम होती जा रही हैं. बेशक़, उम्मीदों में कमी आ रही है पर अन्वेषण (Investigation) का काम अब भी जारी है या यूँ कह सकते हैं कि हौंसलों में बुलंदी अभी भी कायम है. फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही अब बातें साफ़ होंगी.
बक्सर और समस्तीपुर में गैस
जिला बक्सर और समस्तीपुर में गैस मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) ने कहा है कि ओएनजीसी की खोजबीन का कार्य अभी चल रहा है. इसकी रिपोर्ट आने की संभावना 2025 तक बताई जा रही है. राज्य के इन दोनों ही जिलों में इससे पहले भी गैस मिलने के संकेत मिले थे. मगर उस वक़्त वहां से गैस को निकालना बहुत महंगा सौदा साबित हुआ था. इसलिए बात आगे तक नहीं बढ़ पायी थी. पर इस बार ओएनजीसी के द्वारा पुनः कोशिश की जा रही है. यदि उन्हें इस कार्य में सफ़लता हासिल होती है तो यह बिहार के लिए बेहद ख़ास उपलब्धि साबित होगी.
15 अक्टूबर से ऑनलाइन बिक्री
मिहिर कुमार सिंह ने यह भी जानकारी दी कि 15 अक्टूबर यानी अगले महीने से बालू की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जायेगी. ऑनलाइन बिक्री की मांग पर बालू को ऑनलाइन बेचने की तैयारियां की जा रही है. बिहार सरकार के द्वारा इसके तहत बालू मित्र पोर्टल बनाया गया है. इसी पोर्टल पर 15 अक्टूबर से बालू की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जायेगी. एक सवाल के जवाब में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बालू के अवैध खनन (illegal mining) या ढुलाई की जानकारी देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए योजना को शुरू किया जा चुका है. जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय (confidential) रखा जाएगा. इतना ही नहीं, विभाग के नाम का सहारा लेकर अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसी जायेगी. इसके लिए नयी नियमावली बनायीं जा रही है. अवैध खनन की सूचना देने हेतु कोई भी व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर 0612-2215360 पर संपर्क कर सकते हैं.