gold price: वेडिंग सीजन में चमका सोना, जानिए क्या है सोने की कीमत?
शादी का सीजन शुरू हो चूका है, और सोने–चांदी की कीमत में पहले से काफी इजाफा हुआ है. वेडिंग सीजन हीं वह समय है, जब जमकर लोग सोने–चांदी की खरीददारी करते हैं. लेकिन सोने की बढ़ती चमक लोगों की जेब पर भारी पड़ रही. खासकर निम्न और मिडिल क्लास परिवार के लोगों के लिए. सोने–चांदी की कीमत में आने वाले दिनों में और इजाफ़ा होने की उम्मीद है. अगर आप भी सोने–चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो अभी खरीदना हीं ज्यादा बेहतर होगा. वरना भविष्य में जेब और भी ढ़ीली करनी पड़ सकती है. चलिए सर्राफा बाज़ार में सोने–चांदी की क्या कीमत चल रही है, अब इस पर एक नज़र डालते हैं. सोने की शुद्धता हम 24 कैरेट पर मापते हैं. लेकिन सोना मुलायम धातुओं में से एक है. इसलिए सोने के आभूषण अक्सर 22 कैरेट या 18 कैरेट के हीं बनते हैं.
अलग–अलग शहरों में सोने की अलग–अलग कीमत हो सकती है. फिलहाल 10ग्राम 24 कैरेट गोल्ड प्राइस की बात करें तो, इसकी कीमत 77,780 रुपये के करीब में है. वहीँ 22 कैरेट गोल्ड 71,300 रुपये के करीब में है. बात करें 18 कैरेट सोने के कीमत की तो इसके 10ग्राम सोने की कीमत 58,340 है. 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड प्राइस 7,778 रुपये के करीब में है. 22 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड प्राइस 7,130 रुपये है और 18 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड प्राइस 5,834 रुपये के करीब में है.
चलिए अब देश के कुछ प्रमुख शहरों में सोने का क्या भाव चल रहा, अब इस पर एक नज़र डालते हैं. पटना में 24 कैरेट 1 ग्राम सोने का भाव 7,782 रुपये के करीब में है. 22 कैरेट 1 ग्राम सोना 7,136 रुपये के करीब में है और 18 कैरेट 5,839 रुपये के करीब में है. चेन्नई में 24 कैरेट 1 ग्राम सोना 7,778 रुपये है. वहीँ 22 कैरेट सोना 7,131 रुपये और 18 कैरेट 1 ग्राम सोना 5,890 रुपये के करीब में है. दिल्ली में 24 कैरेट 1 ग्राम सोना 7,793 रुपये के करीब में है. वहीँ 22 कैरेट सोना 7,145 के करीब में है और 18 कैरेट सोना 5,846 रुपये के करीब में है. अहमदाबाद में 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड 7,783 रुपये है. 22 कैरेट गोल्ड 7,135 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड 5,838 रुपये के करीब में है. कोलकाता में 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड 7,778 रुपये है. 22 कैरेट गोल्ड 7,130 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड 5,834 रुपये है.