Gold Price Before Dhanteras: धनतेरस से पहले सोनेचांदी की क़ीमतों में आई भारी उछाल, क्या त्योहारों के रंग पड़ जायेंगे फ़ीके?

शहरों में सोने की क़ीमत

शहर 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 72,920 79,560
मुंबई 72,790 79,410
अहमदाबाद 72,820 79,460
चेन्नई 72,790 79,410
कोलकाता 72,790 79,410
पुणे 72,790 79,410
लखनऊ 72,920 79,560
बेंगलुरु 72,790 79,410
जयपुर 72,920 79,560
पटना 72,820 79,460
भुवनेश्वर 72,790 79,410
हैदराबाद 72,790 79,410

सोने-चांदी की क़ीमतों में फ़िर आई उछाल

Gold Price Before Dhanteras: देशभर में त्योहारों की गहमागहमी शुरू हो चुकी है. कुछ ही दिनों में धनतेरस व दिवाली का आगमन भी हो जाएगा. हिन्दू धर्म में वैसे तो बहुत सारे त्योहार हैं और साल भर इन त्योहारों का तांता लगा रहता है. लेकिन, धनतेरस और दिवाली को लेकर लोग कुछ ज़्यादा ही उत्साहित रहते हैं. इसमें लोग हर तरह की ख़रीदारी करते हैं. कपड़ों से लेकर सोनेचांदी तक की ख़रीदारी करते हैं लोग. ऐसे में धनतेरस से पहले ही अगर सोने की क़ीमत बढ़ जाए तो लोगों के मन से त्योहार का रंग फ़ीका पड़ सकता है.

आज सोने-चांदी की क़ीमत

बता दें कि धनतेरस व दिवाली से पहले ही हाई डिमांड की वजह से अंतराष्ट्रीय बाज़ारों में सोनेचांदी की क़ीमतों में भारी उछाल आई है. त्योहार से पहले ही सोने का दाम रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच चुका है. भारत में आज सोने की क़ीमत 77,000 रूपए प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गयी है. 24 कैरट सोना, जो कि हाई प्यूरिटी के लिए जाना जाता है, उसकी क़ीमत 79,410 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गयी है. जबकि 22 कैरट सोना, जो कि मिश्र धातु संरचना की वजह से ज़्यादा टिकाऊ होता है, उसकी क़ीमत आज 72,790 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी है. वही, चांदी की क़ीमत आज 99,400 रूपए प्रति किलोग्राम हो गयी है.

सोने की खुदरा क़ीमत

भारत में सोने की जो खुदरा क़ीमत होती है, वो उपभोक्ताओं द्वारा चुकाई जाने वाली अंतिम क़ीमत होती है. सिर्फ़ इसी के मूल्य से बाज़ार ज़्यादा प्रभावित होती है. इसमें आयात शुल्क, कर और मुद्रा विनिमय दर जैसे अलगअलग कारक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत में सोने का सांस्कृतिक महत्त्व है. यह हमें हमारी परंपराओं से जोड़ता है. साथ में, यह निवेश के लिए भी एक बेहतर विकल्प के तौर पर कार्य करता है. शादियों और त्योहारों में इसकी विशेषता और भी ज़्यादा बढ़ जाती है.

Also read:  Reliance Jio 5G: Jio का नया रिकॉर्ड, ग्राहकों को दे रहा सबसे तेज़ इंटरनेट, अन्य टेलिकॉम कंपनियां हैं पीछे 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *