gold silver: सोने के दाम में रिकॉर्ड तोड़ हुई बढ़ोतरी, जानिये आपके शहर में सोने की क्या है कीमत

सोने की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. इस हफ्ते खासकर सोने की कीमत में वृद्धि हुई है. अगर ऐसे हीं सोने की कीमत में उछाल होता रहा, तो जल्द हीं यह आंकड़ा 90 हजार के पार जा सकता है. अभी 24 कैरेट दस ग्राम सोना 87 हजार के करीब में देखने को मिल रहा है. वहीँ 22 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 80 हजार रुपये के करीब में है. शादीब्याह और अन्य मांगलिक कार्यों का महीना शुरू हो चूका है. ऐसे में सोने चांदी की डिमांड में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बात करें चांदी की तो फिलहाल इसके दाम में भी काफी तेजी आई है. चांदी की कीमत 97,953 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. देश के अलगअलग शहरों में सोने की कीमत अलगअलग हो सकती है.

gold silver

बात करें राजधानी पटना की तो यहाँ 24 कैरेट सोने की कीमत 87,440 रुपये के करीब में है. वहीँ 22 कैरेट सोने की कीमत 80,160 रुपये के करीब में है. देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 86,820 रुपये के करीब में है और 22 कैरेट सोना 79,550 रुपये के करीब में है. अहमदाबाद बंगलौर और भोपाल में 24 कैरेट सोना 86,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीँ 22कैरेट 10 ग्राम सोना 79,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीँ अमृतसर में 24 कैरेट सोना 86,820 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोना 79,550 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब में है. चेन्नई, फरीदाबाद, गुडगाँव, हैदराबाद, केरल, कोच्ची, कोलकाता, मंगलूरू, मेरठ, मुंबई, मैसूर, नासिक, पुणे, वडोदरा और विशाखापट्टनम में 24 कैरेट सोने की कीमत 86,670 रुपये के करीब में है और 22 कैरेट सोना 86 हजार के करीब में कारोबार कर रहा. इसके अलावे विजयवाड़ा, सूरत, नागपुर, मदुरई, लखनऊ, कानपूर, जयपुर, कोयंबटूर और चंडीगढ़ में 24 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 87 हजार रुपये के करीब में है और 22 कैरेट दस ग्राम सोना 80 हजार के करीब में है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *