gold silver: जल्द 1 लाख रुपये पार होगा सोना, चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड
सोने के दाम तेजी से आसमान छूते नज़र आ रहे हैं. अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब सोना एक लाख रुपये को पार करेगा. सोने के साथ–साथ चांदी में भी रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी होती नज़र आ रही है. शादी–ब्याह और अन्य शुभ कार्यों में अब सोना खरीदना सबसे महंगा पड़ने वाला है. सोने–चांदी के बढ़ते भाव के बीच मिडिल क्लास लोगों के लिए अब इसे खरीदना शायद हीं बस की बात हो. चांदी के भाव की बात करें तो यह भी जल्द हीं लाख के आंकड़े को पार करेगा. फिलहाल चांदी की कीमत 98,312 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. बात करें सोने के कीमत की तो 24 कैरेट सोना 90 से 90,500 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब में है. हालाँकि अलग–अलग शहरों में सोने की कीमत अलग–अलग हो सकती है. तो चलिए आज हम बात करते हैं, देश के प्रमुख शहरों में सोने की क्या कीमत चल रही है.
सबसे पहले बात करते हैं बिहार की राजधानी पटना की, यहाँ 22 कैरेट सोना 82,560 रुपये, 24 कैरेट सोना 90,820 रुपये और 18 कैरेट सोना 68,120 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब में है. देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त 22 कैरेट सोना 83,260 रुपये, 24 कैरेट सोना 90,820 रुपये और 18 कैरेट सोना 68,120 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब में कारोबार कर रहा है. वहीँ चेन्नई और मुंबई में 22 कैरेट सोना 83,311 रुपये, 24 कैरेट सोना 90,670 रुपये और 18 कैरेट सोना 68,560 रुपये के करीब में है. कोलकाता की बात करें तो 22 कैरेट सोना 83,110 रुपये, 24 कैरेट सोना 90,670 रुपये और 18 कैरेट सोना 68,120 रुपये के करीब में कारोबार कर रहा है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 83,160 रुपये और 24 कैरेट सोना 90,820 रुपये, वहीँ 18 कैरेट सोना 68,120 रुपये के करीब में है. जयपुर में 22 कैरेट सोना 83,311 रुपये, 24 कैरेट सोना 90,670 रुपये और 18 कैरेट सोना 68,560 रुपये के करीब में है. इसके अलावे लखनऊ, गाजियाबाद, नॉएडा, अयोध्या, गुरुग्राम और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोना 83,260 रुपये, 24 कैरेट सोना 90,820 रुपये और 18 कैरेट सोना 68,120 रुपये के करीब में है.
ध्यान रखें, शुद्ध सोना 24 कैरेट पर होता है. हालाँकि आभूषण के लिए 22 कैरेट सोना सबसे बढ़िया माना जाता है.