gold-silver price: धनतेरस से पहले सोनेचांदी तोड़ेंगे रिकॉर्ड, जानिए क्यों सोनेचांदी की कीमत में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी

दिवाली जैसे शुभ अवसर पर हर साल कई लोग सोने और चांदी की खरीददारी करते हैं. हमारे देश में सोने और चांदी के आभूषण महिला और पुरुष हर वर्ग के लोगों के बीच पसंद किये जाते हैं. देश में सोने चांदी सबसे ज्यादा या तो शादी समारोह के सीजन में बिकते हैं या दिवाली के धनतेरस के दौरान. लेकिन धनतेरस से पहले सोनेचांदी की कीमत आसमान छूते जा रहे हैं. लगातार सोनेचांदी की कीमत में उछाल देखने को मिल रही है. इस हफ्ते धनतेरस से पहले देश में 80 हजार रुपये तक सोने की कीमत पहुँच चुकी है, तो वहीँ चांदी एक लाख रुपये तक की कीमत पर आ पहुंचा है. दिवाली तक इसमें बढ़ोतरी की हीं सम्भावना जताई जा रही है. कई लोग सोनेचांदी के सस्ते होने के इंतजार में बैठे थे, लेकिन अगर आप भी उन्हीं में से एक है, तो अपनी इस गलत फहमी को आप भी दूर कर लीजिये. क्योंकि दिवाली तक सोनेचांदी की कीमत में गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है.

gold-silver price

सोनेचांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी होती हीं जा रही है. तो सोनेचांदी की कीमत में इतनी चमक की वजह क्या है? आज हम इसके बारे में आपको बतायेंगे. सोनेचांदी की कीमत में उछाल के कई कारण है. जिस वजह से देश हीं नहीं बल्कि ग्लोबली भी सोनेचांदी की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है.

युद्ध का असर: इसमें सबसे पहला है दुनिया के कई देशों द्वारा युद्ध का आवाह्न. पहले रूसयुक्रेन अब इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे युद्ध से कई देश अस्तव्यस्त हो गये हैं. इसके अलावे चीनताइवान, उत्तरकोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच भी युद्ध छिड़ने की संभावना लगातार जताई जा रही है. युद्ध का असर वैश्विक बाज़ार पर भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान लोग सोने में निवेश करना ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं.

gold silver price

भारत में त्योहारी सीजन: भारत उन देशों में गिना जाता है, जहाँ सबसे ज्यादा लोग सोनेचांदी के आभूषण पहनना या इसमें निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं. अभी तो देश में त्योहारी सीजन भी है. धनतेरस, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान लोग खास कर सोना खरीदते हैं. जिससे हमारे देश में सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: भारत में त्योहारी सीजन चल रहा तो वहीँ दूसरी तरफ अमेरिका में इलेक्शन का टाइम चल रहा. अमेरिका चुनाव का असर शेयर मार्केट और साथ हीं वैश्विक बाज़ार में भी देखने को मिल रहा है. यहाँ भी लोग कहीं और निवेश न कर के सोना में हीं निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे. जिससे इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *