gold-silver price: धनतेरस से पहले सोने–चांदी तोड़ेंगे रिकॉर्ड, जानिए क्यों सोने–चांदी की कीमत में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी
दिवाली जैसे शुभ अवसर पर हर साल कई लोग सोने और चांदी की खरीददारी करते हैं. हमारे देश में सोने और चांदी के आभूषण महिला और पुरुष हर वर्ग के लोगों के बीच पसंद किये जाते हैं. देश में सोने चांदी सबसे ज्यादा या तो शादी समारोह के सीजन में बिकते हैं या दिवाली के धनतेरस के दौरान. लेकिन धनतेरस से पहले सोने–चांदी की कीमत आसमान छूते जा रहे हैं. लगातार सोने–चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिल रही है. इस हफ्ते धनतेरस से पहले देश में 80 हजार रुपये तक सोने की कीमत पहुँच चुकी है, तो वहीँ चांदी एक लाख रुपये तक की कीमत पर आ पहुंचा है. दिवाली तक इसमें बढ़ोतरी की हीं सम्भावना जताई जा रही है. कई लोग सोने–चांदी के सस्ते होने के इंतजार में बैठे थे, लेकिन अगर आप भी उन्हीं में से एक है, तो अपनी इस गलत फहमी को आप भी दूर कर लीजिये. क्योंकि दिवाली तक सोने–चांदी की कीमत में गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है.
सोने–चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी होती हीं जा रही है. तो सोने–चांदी की कीमत में इतनी चमक की वजह क्या है? आज हम इसके बारे में आपको बतायेंगे. सोने–चांदी की कीमत में उछाल के कई कारण है. जिस वजह से देश हीं नहीं बल्कि ग्लोबली भी सोने–चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है.
युद्ध का असर: इसमें सबसे पहला है दुनिया के कई देशों द्वारा युद्ध का आवाह्न. पहले रूस–युक्रेन अब इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे युद्ध से कई देश अस्त–व्यस्त हो गये हैं. इसके अलावे चीन–ताइवान, उत्तर–कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच भी युद्ध छिड़ने की संभावना लगातार जताई जा रही है. युद्ध का असर वैश्विक बाज़ार पर भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान लोग सोने में निवेश करना ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं.
भारत में त्योहारी सीजन: भारत उन देशों में गिना जाता है, जहाँ सबसे ज्यादा लोग सोने–चांदी के आभूषण पहनना या इसमें निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं. अभी तो देश में त्योहारी सीजन भी है. धनतेरस, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान लोग खास कर सोना खरीदते हैं. जिससे हमारे देश में सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: भारत में त्योहारी सीजन चल रहा तो वहीँ दूसरी तरफ अमेरिका में इलेक्शन का टाइम चल रहा. अमेरिका चुनाव का असर शेयर मार्केट और साथ हीं वैश्विक बाज़ार में भी देखने को मिल रहा है. यहाँ भी लोग कहीं और निवेश न कर के सोना में हीं निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे. जिससे इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.