gold silver price: सस्ता हुआ सोना या बढ़ी कीमत? जानिए बाज़ार में सोने–चांदी का भाव
इन दिनों सोने–चांदी की कीमतों में बड़ा उतार–चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले पांच से सात दिनों में सोने–चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई है. खरमास की शुरुआत हो चुकी है. जिससे शादी–ब्याह और अन्य शुभ कार्य होने बंद हो गये हैं. जिससे सोने–चांदी की मांग में भी कमी आई है. शादी–ब्याह और अन्य शुभ कार्यों में सोने–चांदी के आभूषणों की जमकर खरीददारी होती है. लेकिन सोने–चांदी की कीमत में गिरावट के बीच अगर आप इन आभूषणों की खरीददारी की सोच रहें हैं, तो यह आपके पास अच्छा मौका हो सकता है.
अगर आज गोल्ड प्राइस देखें तो 22 कैरेट सोना करीब 71,500 रुपये के करीब में है. वहीँ 24 कैरेट सोना देश के कई बड़े शहरों में 78 हजार रुपये के करीब में कारोबार कर रहा है. चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. एक किलोग्राम चांदी की कीमत 92,500 रुपये के करीब में है. शुद्ध सोने की माप 24 कैरेट पर होती है. आज राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 77,940 रुपये के करीब में है. बात करें 22 कैरेट सोने के कीमत की, तो 10 ग्राम सोना 71,450 रुपये पर कारोबार कर रहा है. देश के अलग–अलग शहरों में इसकी अलग–अलग कीमत हो सकती है. बात करें देश की राजधानी दिल्ली की, तो यहाँ 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 71,400 रुपये के करीब में है. वहीँ 24 कैरेट सोना 78,040 रुपये के करीब में है. बात करें नॉएडा की, तो यहाँ 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 71,550 रुपये के करीब में है. 24 कैरेट सोना 78,040 रुपये के करीब में है. और यहीं कीमत गाजियाबाद, जयपुर, गुडगाँव और लखनऊ जैसे अन्य प्रमुख शहरों में देखने को मिल रही है. मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में 22 कैरेट सोना 71,400 रुपये के करीब में है और 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 77,890 रुपये के करीब में है. अहमदाबाद, भुवनेश्वर और बेंगलुरु जैसे शहरों में 22 कैरेट सोना 71,400 रुपये के करीब में और 24 कैरेट दस ग्राम सोना 77,900 रुपये के करीब में है.
अगर आप सोने की खरीददारी करने जा रहे हैं, तो हमेशा हॉलमार्क वाला सोना हीं लें. जो शुद्ध सोने का भरोसा देता है.