gold silver price: क्या खरमास के बाद चमकेगा सोना? जानिये सोने–चांदी की कीमत
सोने चांदी की कीमत में बदलाव लगातार जारी है. आज 24 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत करीब 78,350 रुपये के करीब में है. वहीँ चांदी 90,150 रुपये के करीब में कारोबार कर रहा है. खरमास तक सोने–चांदी की कीमत में लगातार बदलाव जारी रहा. लेकिन खरमास बाद इसके दाम बढ़ सकते हैं. खरमास खत्म होते हीं कई मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाएगी. मांगलिक कार्य शुरू होते हीं सोने–चांदी की डिमांड तेज हो जाएगी. अचानक सोने–चांदी की डिमांड बढ़ने से इसके दाम में बढ़ोतरी की सम्भावना भी है. अलग–अलग शहरों में सोने की अलग–अलग कीमत हो सकती है. तो चलिए जानते हैं, देश के प्रमुख शहरों में सोने की क्या कीमत है.
बात करें पटना की तो, यहाँ 22 कैरेट सोना 72,190 के भाव पर कारोबार कर रहा. वहीँ 24 कैरेट सोना 78,750 और 18 कैरेट सोना 59,060 रुपये के करीब में है. राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 72,290, 24 कैरेट सोना 78,850 और 18 कैरेट सोना 59,150 रुपये के करीब में है. चेन्नई और मुंबई में 22 कैरेट सोना और 24 कैरेट सोना 72,140 और 78,700 रुपये के करीब में कारोबार कर रहा है. वहीँ 18 कैरेट सोना क्रमशः 59,590 और 59,020 रुपये के करीब में है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 72,140, 24 कैरेट सोना 78,700 और 18 कैरेट सोना 59,020 रुपये के करीब में है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 72,190 रुपये, 24 कैरेट सोना 78,750 रुपये और 18 कैरेट सोना 59,060 रुपये के करीब में है. जयपुर में 22 कैरेट, 24 कैरेट और 18 कैरेट सोना क्रमशः 72,290, 78,850 और 59,150 रुपये के करीब में है. लखनऊ में 22 कैरेट, 24 कैरेट और 18 कैरेट सोना क्रमशः 72,290 रुपये, 78,850 रुपये और 59,150 रुपये के करीब में है. गाजियाबाद, नॉएडा, अयोध्या, गुरुग्रं और चंडीगढ़ की बात करें, तो यहाँ 22 कैरेट सोना 72,290 रुपये, 24 कैरेट सोना 78,850 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 59,150 रुपये के करीब में है.
अगर आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हमेशा हॉलमार्क वाला सोना हीं खरीदें. हॉलमार्क शुद्ध सोने की पहचान को सुनिश्चित करता है.