gold silver price: एक बार फिर सोने की कीमत में आया उछाल, क्या 1 लाख रुपये के पार होगा सोना?
बीते कुछ दिनों से सोने–चांदी की कीमत में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर बिक रहा है. जिनके घरों में शादी है, वे सोने–चांदी की इस बढती कीमत से काफी परेशान नज़र आ रहे हैं. खासकर मिडिल क्लास परिवार के लोग, जिनके बजट से सोना बाहर चल रहा. फिलहाल बाज़ार में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 84 हजार से 85 हजार के करीब में है. बात करें 22 कैरेट दस ग्राम सोने के कीमत की तो यह साढ़े 77 हजार से 78 हजार के करीब में है. वहीँ चांदी 95,391 रुपये पर कारोबार कर रहा. देश के अलग–अलग शहरों में सोने की अलग–अलग कीमत भी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं, देश के अलग–अलग शहरों में सोने की क्या कीमत है.
सबसे पहले बात करें पटना की, तो यहाँ 22 कैरेट सोना 77,090 रुपये, 24 कैरेट सोना 84,090 रुपये और 18 कैरेट सोना 63,070 रुपये के करीब में है. वहीँ राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 77,190 रुपये, 24 कैरेट सोना 84,190 रुपये और 18 कैरेट सोना 63,160 रुपये के करीब में है. वहीँ कोलकाता और अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमशः 77 हजार, 24 कैरेट सोने की कीमत 84 हजार और 18 कैरेट सोने की कीमत 63 हजार के करीब में है. बात करें जयपुर की तो यहाँ 22 कैरेट सोना 77,190 रुपये, 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 84,190 रुपये और 18 कैरेट सोना 63,160 रुपये के करीब में है. इसके अलावे लखनऊ, गाजियाबाद, नॉएडा, अयोध्या, गुरुग्राम और चंडीगढ़ में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 77,190 रुपये के करीब में है. वहीँ 24 कैरेट सोना 84,190 रुपये के करीब में है और 18 कैरेट सोने की कीमत 63,160 रुपये के करीब में है.
24 कैरेट सोना काफी मुलायम और लचीला होता है, इसलिए आभूषण के लिए अक्सर 22 कैरेट सोने का हीं इस्तेमाल किया जाता है. ध्यान रखें जब भी सोने के आभूषण लें, हॉलमार्क वाला सोना देख कर हीं लें.