Gold-Silver Prices in India: अचानक गिर गया सोने का भाव, चांदी भी हुई सस्ती, यहां जाने कितना सस्ता हुआ है सोनाचांदी

प्रमुख शहरों में सोने की क़ीमत

शहर 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 66,830 72,900
मुंबई 66,680 72,750
अहमदाबाद 66,730 72,800
चेन्नई 66,680 72,750
कोलकाता 66,680 72,750
गुरुग्राम 66,830 72,900
लखनऊ 66,830 72,900
बेंगलुरु 66,680 72,750
जयपुर 66,830 72,900
पटना 66,730 72,800
हैदराबाद 66,680 72,750

सर्राफ़ा बाज़ार में कितनी आई गिरावट

Gold-Silver Prices in India: भारत देश में सोने का खुदरा दाम (retail price of gold), उपभोक्ताओं की तरफ़ प्रति इकाई वज़न की आख़िरी लागत को दर्शाती है, जो कि आतंरिक मूल्य से कई कारकों द्वारा निर्धारित किया जाता है. सोना भारत की हर संस्कृति की गहरायी में समाया हुआ है. ख़राब परिस्थितियों से लेकर शादीब्याह तक यह महत्त्व रखता है. सोना एक प्रमुख निवेश के तौर पर भी काम करता है. सोने का स्थान जमापूंजी के रूप में आता है. चाहे सोने का दाम कितनी ही ऊंचाईयों पर क्यों ना रहे, लोग इसे ख़रीदना बंद नहीं कर सकते. भारतीय सर्राफ़ा बाज़ार (Indian bullion market) में फ़िर से सोनाचांदी के भाव (price of gold-silver) में गिरावट आई है. सोने के भाव में गिरावट कुछ ख़ास नहीं है. बीते बुधवार के मुक़ाबले में देखा जाए तो 10 रूपए प्रतिग्राम ही गिरावट आई है. 5 सितम्बर यानी आज देश भर में सोने का दाम 73,000 रूपए प्रति 10 ग्राम के क़रीब है. हाई प्यूरिटी के लिए जानने वाले 24 कैरट सोने का दाम 72,750 रूपए प्रति 10 ग्राम है, वहीं, 22 कैरट सोना जिससे ज़ेवर बनाये जाते है, उसकी क़ीमत आज 66,680 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. बात करते हैं चांदी की, चांदी का भाव भी 84,900 रूपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है. आपको बता दें कि 4 सितम्बर यानी बुधवार को सोने व चांदी का भाव आज के मुकाबले में ज़्यादा कम था. बुधवार को सोने का दाम 71,000 रूपए प्रति 10 ग्राम था तो वहीं 24 कैरट शुद्ध सोने का दाम 71,280 रूपए पर पहुंच गया था. चांदी की क़ीमत 81,000 रूपए प्रति किलोग्राम थी. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, 3 सितम्बर यानी मंगलवार को 24 कैरट शुद्ध सोने का दाम 71,494 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया था.

मिस्ड कॉल से जान सकते हैं रेट्स

अब आप केवल एक मिस्ड कॉल के माध्यम से सोने व चांदी का भाव जान पायेंगे. IBJA की तरफ़ से केंद्रीय सरकार द्वारा निश्चित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार के दिन सोनेचांदी के भाव जारी नहीं किये जाते हैं. 22 कैरट तथा 18 कैरट सोने के आभूषणों (jewellery) की खुदरा क़ीमत जानने के लिए आपको इस नंबर 8955664433 पर सिर्फ़ एक मिस्ड कॉल देना होगा. कुछ ही क्षणों में मैसेज के माध्यम से आपको सोनेचांदी के भाव प्राप्त हो जायेंगे. अगर आपको सोनेचांदी से सम्बंधित लगातार अपडेट्स चाहिए तो www.ibja.co या फ़िर ibjarates.com की वेबसाइट खोल कर, वहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Also read: Ganesh Chaturthi 2024: कब मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी, कौन सा मुहूर्त होगा शुभ, यहां जाने कौन से योग का हो रहा निर्माण

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *