Gold Silver Price Today: शादी सीजन में डगमगाई सोने व चांदी की क़ीमत, यहां जानें सोनेचांदी का लेटेस्ट रेट

आज सोने-चांदी की क़ीमत

Gold Silver Price Today: त्योहारों का सीजन ख़तम होते अब शादी सीजन जल्द शुरू होने वाला है. शादी सीजन में सोने और चांदी की ख़रीदारी जमकर होती है. शादी सीजन नज़दीक आने पर सोने व चांदी की क़ीमतों में थोड़ी सी गिरावट आई है. हालांकि, इस गिरावट से ग्राहक कुछ ज़्यादा खुश नहीं है. सोनेचांदी के दामों में हुए इस उतारचढ़ाव की वजह से निवेशक भी ज़्यादा उत्साहित नहीं है. बता दें कि भारतीय सर्राफ़ा बाज़ार में इस थोड़ी सी गिरावट से कोई हलचल नहीं हुई है. शादी सीजन में लोग सोनेचांदी की ख़रीदारी तो करेंगे ही, फ़िर चाहे सोनाचांदी के दामों में बढ़ोतरी हो या घटोतरी. 12 नवंबर यानी आज भारतीय सर्राफ़ा बाज़ार में शुद्ध सोने की क़ीमत 75 हज़ार 700 रूपए प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं चांदी की क़ीमत 89 हज़ार 510 रूपए प्रति किलो ग्राम है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्ध 24 कैरट सोने की क़ीमत 75 हज़ार 321 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 999 शुद्ध चांदी की क़ीमत 88 हज़ार 305 रूपए प्रति किलो ग्राम है. बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के हिसाब से, बीते सोमवार को 24 कैरट शुद्ध सोने का दाम 76 हज़ार 840 रूपए प्रति 10 किलो ग्राम था, जो मंगलवार यानी आज घटकर 75 हज़ार 321 रूपए पर आ गया है. इस प्रकार से शुद्धता के आधार पर सोने और चांदी के दामों में थोड़ी दी गिरावट आई है.

गिरावट का मुख्य कारण

सोनेचांदी की क़ीमतों में गिरावट का मुख्य कारण है अंतराष्ट्रीय बाज़ारों में कमज़ोरी की उत्पत्ति होना. साथ ही, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद सोनेचांदी के दामों में कटौती हो रही है. सर्राफ़ा बाज़ार की निगाहें अब डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर है. वैसे डोनाल्ड ट्रंप ब्याज दरों को लेकर बहुत अधिक कटौती नहीं करने के पक्षधर ही हैं. दुनियाभर में बढ़ती हुई मुद्रास्फीति के लिए यह कैटालिस्ट साबित हो सकता है और यह वैश्विक स्तर पर सोने की बढ़ती हुई दरों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है. आमतौर पर फेडरल दरों में घटोतरी होने से सोने में निवेश करना बेहद सुरक्षित माना जाता है. मगर, फ़िर मज़बूत होते डॉलर और बढ़ती हुई ट्रेज़री से सोने की क़ीमतों में आगे भी थोड़ी सुस्ती देखने को मिल सकती है.

निवेशकों को ध्यान देने की है ज़रूरत

कुछ विशेषज्ञों का ऐसा कहना है कि आने वाले समय में भी सोनेचांदी के भाव में गिरावट हो सकती है. सोने के भाव में गिरावट तभी हो सकती है जब डॉलर इंडेक्स मज़बूत रहेगा और अमेरिकी बॉंड की क़ीमतों में बढ़ोतरी कायम रहेगी. इससे सोने की क़ीमतों पर और भी ज़्यादा दबाव बनेगा. केवल यही नहीं, वैश्विक आर्थिक स्थिति तथा केंद्रीय बैंकों की नीतियां भी सोने व चांदी के दामों को प्रभावित करती है. सोने के साथ चांदी की क़ीमत भी थोड़ी सस्ती हुई है. बता दें कि एशियाई बाज़ारों में COMEX का चांदी वायदा 0.23 प्रतिशत बढ़कर 31.52 डॉलर प्रति पर औंस हो गया है. इस वक़्त निवेशकों के लिए सबसे ज़रूरी यह है कि बाज़ार के बदलते रुझानों पर ध्यान देते रहें. आने वाले समय में यदि सोने के भाव गिरते हैं तो निवेशकों को इससे बहुत फ़ायदा होगा और चांदी भी एक बेहतर विकल्प निवेशकों के लिए साबित हो सकती है.

Also read: Indian Railway Lifeline Express: भारतीय रेलवे की लाइफलाइन एक्सप्रेस, बचा रही है लाखों लोगों की ज़िंदगी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *