Gold Silver Price: सोने–चांदी की क़ीमतों में आई गिरावट, ग्राहकों को मिली राहत की सांस
ग्राहकों को मिली राहत की सांस
Gold Silver Price: नवरात्रि की शुभ शुरुआत से पहले ही ग्राहकों को बड़ी राहत की सांस मिली है, क्यूंकि सोने और चांदी के दामों में गिरावट आई है. जहां कुछ वक़्त पहले तक ख़रीदार हलकान हो रहे थे, वहीं त्योहारों के मौसम में उन्हें अब आभूषण ख़रीदने का अवसर प्राप्त हो गया है. पिछले तीन दिनों से सोने व चांदी के भाव स्थिर थे पर आज पटना के सर्राफ़ा बाज़ार में सोने–चांदी की क़ीमतों में गिरावट देखकर ख़रीदारों ने तो मानो जैसे लूट ही मचा दी हो. ख़रीदार जमकर ख़रीदारी कर रहे हैं. पटना के बाकरगंज में स्थित सर्राफ़ा बाज़ार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. लोग इस मौके का फ़ायदा बढ़–चढ़ कर उठा रहे हैं. क्यूंकि ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के समय सोने और चांदी के भाव और बढ़ सकते हैं. व्यापारियों के हिसाब से, त्योहार के सीजन में आभूषणों की इस तरह ख़रीदारी बढ़ने से धातुओं की क़ीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
आज के सोने-चांदी का भाव
पटना के बाकरगंज में स्थित सर्राफ़ा बाज़ार में आज 22 कैरट सोने का भाव 70,500 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि बीते मंगलवार को 71,000 रूपए प्रति 10 ग्राम था. बात करें 24 कैरट सोने के दाम का तो वो गिरकर 75,750 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया है जो कि पहले 76,200 रूपए प्रति 10 ग्राम था. आपको बता दें कि 18 कैरट सोने का दाम भी घटकर अब 60,000 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. आ जाते हैं अब चांदी की क़ीमतों पर. सोने के साथ–साथ चांदी के दामों में भी गिरावट आई है. बीते मंगलवार को चांदी का भाव 91,000 रूपए प्रति किलोग्राम था, जो कि आज सर्राफ़ा बाज़ार में घटकर 90,500 रूपए प्रति किलोग्राम पर आ पहुंचा है.
एक्सचेंज रेट में भी गिरावट
राजधानी पटना के सर्राफ़ा बाज़ार में आभूषणों के एक्सचेंज पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. 22 कैरट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 69,000 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंचा है. वहीं, 18 कैरट का एक्सचेंज रेट 58,500 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 83,500 रूपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है. त्योहारों से पहले ही आई इस गिरावट ने सर्राफ़ा बाज़ार में लूट मचा दी है. इस गिरावट से ग्राहकों के लिए आभूषण ख़रीदने का उत्साह और बढ़ गया है.