Gold Silver Rate: सोने–चांदी के भाव में कोई अंतर नहीं, ख़रीदार हुए हलकान
ज्यों की त्यों हैं कीमतें
Gold Silver Rate: इधर पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (gold-silver) के भाव में लगातार वृद्धि हो रही है. सोने व चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं. इस बढ़ते हुए भाव से जहां निवेशकों को नफ़ा (profit) हो रहा है तो वहीं ख़रीदारों को नुक्सान. बात करें 16 सितम्बर यानी आज की तो कल 15 सितम्बर के मुकाबले सोने व चांदी की कीमतें ज्यों की त्यों हैं मतलब ना घटी है और ना ही बढ़ी है. हालांकि, क़ीमतों की उछाल से सर्राफ़ा बाज़ार में उथल पुथल मच गयी है. एक तरफ़ निवेशकों (investors) की चांदी ही चांदी हो गयी है, दूसरी तरफ़ ख़रीदारों की चिंता बढ़ गयी है. अभी सोने–चांदी के भाव में कोई फ़र्क ना आने से आगामी समय में फ़िर से इसके भाव बढ़ सकते हैं और यह निवेशकों के लिए एक चमचमाता अवसर साबित होगा. वैसे भी सोने व चांदी में लम्बे समय के लिए निवेश करना सुरक्षित विकल्प माना जाता है.
सोने चांदी की क़ीमत
राजधानी पटना में 16 सितम्बर यानी आज 22 कैरट सोने का भाव 68,450 रूपए प्रति ग्राम पर टिका हुआ है, तो वहीं 15 सितम्बर यानी कल 22 कैरट सोने का भाव भी इतना ही था. 24 कैरट शुद्ध सोने (pure gold) का भाव 73,500 रूपए प्रति ग्राम है. 18 कैरट सोने का भाव 58,200 रूपए प्रति ग्राम पर अटका हुआ है. फिल्हाल, सोने की क़ीमतों में कोई इज़ाफा नहीं हुआ है मगर भाव इतने ज़्यादा है कि आम लोग अब भी सोच में ही हैं. उनके लिए सोने की ख़रीदारी किसी कसौटी को पार करने के बराबर ही है. अब बात करते हैं चांदी के भाव की. आपको बता दें कि चांदी की क़ीमतें भी तत्काल स्थिर हैं. आज चांदी का भाव 87,500 रूपए प्रति किलोग्राम पर टिका है जो कि कल 15 सितम्बर को भी इतना ही था. बीते कुछ दिनों में चांदी की क़ीमतें भी आसमान छू रही थी जिससे कि निवेशकों को बहुत फ़ायदा हुआ है. साथ में चांदी की मांग भी बढ़ गयी है.
एक्सचेंज रेट में भी बदलाव नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज सोने व चांदी के एक्सचेंज रेट (exchange rate) में भी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. कल की तरह आज भी 22 कैरट सोने का एक्सचेंज रेट 66,950 रूपए प्रति ग्राम है. 18 कैरट सोने का एक्सचेंज रेट 56,700 रूपए प्रति ग्राम पर टिका हुआ है तो वहीं चांदी का एक्सचेंज रेट भी 80,500 रूपए प्रति ग्राम पर स्थिर है. सोने व चांदी के भाव की ऐसी स्थिरता से आम ख़रीदारों की थोड़ी सांस में सांस आई है मगर बढ़ी हुई क़ीमतों की वजह से ख़रीदार अभी भी चिंतित है. सोने–चांदी को ख़रीदना अब भी उनके बजट के बाहर है. ख़ासतौर पर अभी त्योहार आने वाले हैं. उम्मीद तो यही किया जा रहा है कि शायद क़ीमतों में कुछ कमी आएगी लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है.
Also read: Pitru Paksh 2024: पितृ पक्ष के दौरान ग़लती से भी ना करे यें काम, नाराज़ हो जायेंगे पूर्वज