राज्य में सरकारी नौकरी की होगी बौछार, पशुपालन विभाग ने निकाली ताबड़तोड़ वैकेंसी, यहां समझे पूरी प्रक्रिया
पशु चिकित्सकों को किया जाएगा बहाल
Government Job in Animal Husbandry: बिहार में जल्द ही सरकारी नौकरी की पुर्ननियुक्ति होने वाली है. इस बार पशु चिकित्सकों को बहाल किया जाएगा. उनकी भर्ती के लिए परीक्षा लिखित माध्यम से होगी. पशु चिकित्सक नियुक्ति नियमावली में इसके संदर्भ में संसोधन किया जा रहा है. आने वाले 2 महीनों में, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग (Animal and Fisheries Resources Department) के मुताबिक नियुक्ति नियमावली में संसोधन के बाद अंतिम ड्राफ्ट को जारी कर दिया जाएगा. यह संसोधन प्रक्रिया नियुक्ति नियमावली में क़रीब एक साल से चलाई जा रही है. फिल्हाल अभी विभाग में 2090 पद ख़ाली है. तत्काल 80 पदों के लिए ही बहाली निकालने की बात चल रही है.
लिखित परीक्षा करनी होगी क्वालीफाई
नए प्रावधान के हिसाब से अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए उनके पास पशु चिकित्सा महाविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए तथा इससे भी अधिक योग्यता होनी चाहिए. इंटरव्यू के बाद आख़िर में अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस दफ़ा राज्य तकनीकी सेवा आयोग (State Technical Services Commission) के माध्यम से पशु चिकित्सकों को बहाल किया जाएगा. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस साल के आख़िर तक संशोधित नियमावली के आधार पर 800 से ज़्यादा पशु चिकित्सकों की वैकेंसी को जारी किया जायेगा. फ़िलहाल, राज्य में पशु चिकित्सकों की वैकेंसी 2090 है और 1250 कार्यरत चिकित्सकों की संख्या है. वर्तमान आंकड़ों के हिसाब से तकरीबन 35 से 40 प्रतिशत पशु चिकित्सक स्वीकृति पद की अपेक्षा कम हैं. बिहार के पशु चिकित्सकों पर 3 करोड़ से भी ज़्यादा पशुओं के इलाज का ज़िम्मा है. 2019 में हुए पशुगणना के मुताबिक राज्य में गोवंश की संख्या 1.53, भैंसों की संख्या 77 लाख़, घोड़ों की संख्या 32 लाख़ और गधों की संख्या 11 हज़ार हैं. इतना ही नहीं, बकरियों तथा बकरों की संख्या 1 करोड़ 28 लाख़ है.
पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री ने कहा
पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री (Minister of Animal and Fisheries Resources) रेणु देवी ने इस संदर्भ में कहा है कि पशु चिकित्सकों की नियुक्ति नियमावली शीघ्र फाइनल हो जाएगी. पद सोपान के हिसाब से इन्हें प्रोन्नति सही अन्य लाभ मिलेगा. साथ में पशु चिकित्सकों की कमी भी दूर होगी.
Also read:- बॉलीवुड की टॉप अदाकारा लेकिन कभी स्कूल नहीं गई, आज है पति से भी 5 गुना ज़्यादा रिच