Video: हाजीपुर से कौन बनेगा सांसद

0
828

लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के छोटे भाई और बिहार सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस को पार्टी ने हाजीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है।

इस सीट से महागठबंधन ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को अपना प्रत्याशी बनाया है।लालूराबड़ी मोर्चा के उम्मीदवार बालिन्दर दास ने सोमवार को हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। बलिन्‍दर दास ने बताया कि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के आदेश पर उन्होंने पर्चा भरा है। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि उनके लिए चुनाव प्रचार करने तेज प्रताप यादव हाजीपुर आएंगे।

वहीं पासवान की परंपरागत हाजीपुर लोकसभा सीट से इस बार एलजेपी ने उनके भाई को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बार हाजीपुर की सीट से पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है। इस सीट पर राम विलास पासवान 8 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। पार्टी के अनुसार, सोमवार को हुई एलजेपी के संसदीय बोर्ड की मीटिंग में बिहार में उसके कोटे की सभी 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं।

पासवान को सिर्फ दो बार हाजीपुर में हार का सामना करना पड़ा। पहली बार 1984 में कांग्रेस के रामरतन राम से हारे और दूसरी बार 2009 में रामसुंदर दास से हारे। खास यह है कि इस बार दोनों प्रत्याशी नए हैं। लोजपा ने पशुपति पारस को उतारा है। वहीं दूसरी ओर राजद ने राजापाकर विधायक शिवचंद्र राम को उतरा हैं

हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर, लालगंज, महनार, महुआ, राजापाकर और राघोपुर आते हैं। इस क्षेत्र में पातेपुर विधानसभा क्षेत्र था, जो 2014 के चुनाव में कटकर उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा बन गया। बदले में वैशाली लोक सभा क्षेत्र से लालगंज को काटकर हाजीपुर से जोड़ा गया। इस लोकसभा क्षेत्र में वैशाली जिले के तीन अनुमंडल आते हैं। जिसमें हाजीपुर, महुआ और महनार हैं।

कुल मतदाता 17,15,723

पुरुष मतदाता 9,17,364

महिला मतदाता 7,98,359

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here