बिहार में अपराध की बढ़ती घटना से अब पुलिस भी अछूता नहीं है। बिहार के हाजीपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने सोमवार की सुबह दिनदहाड़े हाजीपुर मंडल कारा में कार्यरत सैप जवान दीपनारायण को हाजीपुर जेल गेट के निकट ही गोली मारकर हत्या कर दी , जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत जवान अपने घर से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे , जैसे ही मृतक दीपनारायण जेल गेट के निकट पहुंचे ,घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर गोली चला दी ,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने के तुरंत बाद ही लोग उन्हें सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। घटना के दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है ,उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अजय कुमार सदर हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। सूचना मिलने के बाद सदर हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ जुट गई, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चले कि दीपनारायण पहले आर्मी में थे ,वहाँ से आने के बाद उन्होंने सैप जवान की नौकरी शुरू कर दी थी।
घटना के विरोध में लोगो ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाया और जमकर विरोध किया।