Placeholder canvas

हारुन रशीद होंगे पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता, PCB ने किया ऐलान

Bihari News

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज Haroon Rasheed को नेशनल सेलेक्शन कमिटी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया है.

Haroon Rasheed

Najam Sethi, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने लाहौर में सोमवार को पत्रकारों को कहा कि हारुन नए सेलेक्शन कमिटी की अध्यक्षता करेंगे. 69 वर्षीय हारुन को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा 22 दिसंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 14-सदस्यीय कमिटी में भी नामित किया गया था.

Najam Sethi, PCB Chairman

PCB चेयरमैन नजम सेठी ने कहा, “हारून ने अब प्रबंधन समिति से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि हम हितों का टकराव नहीं चाहते हैं क्योंकि वह अब मुख्य चयनकर्ता हैं.” पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट और 12 एकदिवसीय मुकाबले खेलने वाले हारुन रशीद पिछले साल पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस सेंटर के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वो बोर्ड में चीफ सेलेक्टर और सीनियर और जूनियर टीम के मैनेजर भी रहे.

मैनेजमेंट ने Shahid Afridi को अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनाया था जैसे ही सेठी पावर में आए थे. सेठी चाहते थे कि अफरीदी लंबे समय तक इस पद पर रहें लेकिन पूर्व ऑलराउंडर ने इनकार कर दिया. आगे 2-3 दिनों में पाकिस्तान के हेड कोच का भी ऐलान हो जाएगा.

Leave a Comment