Hotel Room Booking Rules: अनमैरिड कपल कैसे कर सकते होटल में रूम बुक? यहां जानें क्या है होटल में रूम बुक करने के नियम

अनमैरिड कपल्स के लिए नहीं है कोई रूल

Hotel Room Booking Rules: आज के ज़माने में सभी व्यक्ति को प्राइवेसी (privacy) चाहिए. लेकिन, हर तरफ़ कैमरे जैसी निगाहें वाले लोग मौजूद होते हैं. ऐसे लोगों की फितरत ही होती है दूसरे लोगों की पर्सनल ज़िंदगी में तांकझांक करते रहना. ऐसे में लोगों को पूरी तरह से प्राइवेसी नहीं मिल पाती है. इस वजह से जो अनमैरिड कपल्स होते हैं, वें होटल (hotel) की तरफ़ अपना रुख़ कर लेते हैं. वहां वे अपने पार्टनर के संग खुल कर बातचीत कर पाते हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. हालांकि, बड़े शहरों में यह बहुत आम सी बात है और इस वजह से कपल्स को वहां होटल में रूम बुक करने में कोई ख़ास परेशानी नहीं होती है. वहीं, छोटे शहरों में शादीशुदा जोड़ों को तो बहुत आसानी से होटल में रूम मिल जाते हैं, मगर अनमैरिड कपल्स (unmarried couples) को बहुत से होटल वाले कमरा देने से मना कर देते हैं. आपको बता दें कि यदि कोई अनमैरिड कपल होटल में रूम बुक करते हैं तो उनके लिए अलग से कोई भी नियम नहीं बनाये गए हैं. वे सामान्य तरीक़े से होटल में कमरा बुक कर सकते हैं. किसी भी होटल का मालिक कपल्स को सिर्फ़ इसलिए कमरा देने से मना नहीं कर सकता है क्यूंकि वह अनमैरिड है.

18 साल होनी चाहिए उम्र

अनमैरिड कपल को होटल वाला अगर कमरा देने से इनकार कर देता है तो यह सरासर उनके मौलिक अधिकारों का हनन करना होगा. ऐसी परिस्थिति में कपल चाहे तो होटल वाले की शिक़ायत भी कर सकते हैं. होटल का मालिक या कर्मचारी सिर्फ़ इस वजह से रूम देने से मना कर सकता है. अगर कपल के पास कोई वैलिड आईडी प्रूफ मौजूद नहीं होगी या फ़िर उनमें से किसी एक ही उम्र 18 साल से कम की होगी. चूंकि, आईडी प्रूफ के ज़रिए ही किसी भी व्यक्ति की पहचान और उसकी उम्र को वेरीफाई किया जाता है. ऐसे में कोई कपल अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करते हैं तो होटल का मालिक उन्हें रूम देने से मना कर देगा. फ़िर चाहे वह शादीशुदा ही क्यों ना हो. जानकारी के लिए बता दें कि भारत देश में 18 साल से ऊपर के सभी अनमैरिड कपल, जिनके पास वैलिड आईडी प्रूफ है, वे होटल में कमरा बुक कर सकते हैं. छोटे शहरों में तो ये थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन, कानूनी तौर पर यह पहले से ही तय किया जा चुका है.

आईडी प्रूफ है बेहद ज़रूरी

अक्सर ऐसी ख़बरें सामने आती रहती हैं कि होटल में पुलिस ने छापा मार दिया है और वहां से लोगों को गिरफ़्तार कर के पुलिस स्टेशन ले गयी है. ऐसा तभी होता है जब पुलिस को किसी होटल में संदिग्ध व्यक्ति के होने की ख़बर मिलती है या फ़िर किसी गैरकानूनी काम को अंजाम दिया जा रहा होता है. 18 साल से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक अपनी मर्ज़ी से अपना जीवन बीता सकता है. कानून इस बात की इजाज़त देता है. कई बार पुलिस होटल के कमरों की तलाशी लेती है और अनमैरिड कपल से पूछताछ करती है. इतना ही नहीं, पुलिस उनसे घरवालों के नंबर भी मांगती है. ऐसे में, किसी कपल को डरने या घबराने की ज़रूरत नहीं है. पुलिस को हरगिज घरवालों के नंबर ना दें. सिर्फ़ अपनी आईडी प्रूफ उन्हें दिखा दें.

Also read: Indian Railway Lifeline Express: भारतीय रेलवे की लाइफलाइन एक्सप्रेस, बचा रही है लाखों लोगों की ज़िंदगी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *