ट्रेन के वेटिंग टिकट को कर सकते हैं कन्फर्म, जानें कैसे?
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं लेकर आता है. लेकिन इन दिनों ट्रेन में बढ़ने वाली भीड़ के कारण सबसे मुश्किल काम है कहीं यात्रा के लिए कन्फर्म टिकेट लेना. भरतीय रेलवे से लाखों लोग यात्रा करते हैं ऐसे में अगर किसी को कहीं यात्रा करनी है और यात्रा से 3 से 4 महीने पहले भी कोई टिकट लेता है, तो कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है. रेलवे आम लोगों को सबसे सस्ता और आरामदायक यात्रा उपलब्ध करवाता है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेन से हीं अपनी यात्रा करना पसंद करते हैं. देश के हर कोने में आज रेलवे की पहुँच हो चुकी है. जिस वजह से लोगों को कही भी यात्रा करनी हो, ट्रेन उन लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाता है.
त्योहारों के समय में ट्रेनों में तो सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. हर कोई इस अवसर पर अपने घर को लौटना चाहता है. खास कर दिवाली और छठ पूजा में तो सबसे ज्यादा टिकट की मारामारी देखने को मिलती है. ऐसे में कैसे अपनी वेटिंग टिकट को कन्फर्म करवाएं या कैसे हम कन्फर्म टिकट पा सकते हैं, आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. अगर आपको भी ट्रेन की कन्फर्म टिकट चाहिए तो रेलवे इसके लिए एक खास सुविधा देता है. आप इसके इस्तेमाल से कन्फर्म टिकट लेने की कोशिश कर सकते हैं.
रेलवे अपने यात्रियों को यह सुविधा विकल्प सुविधा के आधार पर उपलब्ध करवाता है. आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं, इसके बारे में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे. इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ अगर ट्रेन का टिकट Regrate नहीं हो रहा या आप टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं, या आप अपनी टिकट 120 दिन पहले बुक करवा रहे हैं, अपने मुताबिक इसे सेलेक्ट करें. अगर ऐसा करने के बाद यहाँ वेटिंग टिकट मिल रहा है तो आप विकल्प सुविधा को एक्टिव कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको विकल्प दो पर आना होगा.
आगे टिकट बुक होने के बाद माई बुकिंग ऑप्शन पर जाना होगा. यहाँ आपने जो टिकट बुक किया है, आपको वह टिकट मिल जाएगा. इसे ओपन कर लें. जैसे हीं आप इसे ओपन करेंगे यहाँ सबसे ऊपर दाहिने तरफ तीन डॉट मिल जाएंगे. इस पर क्लीक कर लें. यहाँ क्लिक करते हीं आपको Current Status, Cancel Ticket, Change Boarding Point, Opt Viklp का ऑप्शन दिखेगा. यहाँ आप ऑप्शन विकल्प पर क्लिक करें. इसे क्लिक करने के बाद टर्म एंड कंडीशन का ऑप्शन दिखेगा. इसे एक्सेप्ट कर लें.
आगे बढ़ने पर आप जिस तारीख की यात्रा कर रहे हैं, उस दिन से 72 घंटे तक की ट्रेन का आपको ऑप्शन मिलेगा. यहाँ आप इन ट्रेनों के विकल्प बॉक्स को देख सकते हैं. ऐसा करने पर आपके ट्रेन के कन्फर्मेशन के चांसेस बढ़ सकते हैं. हालाँकि इससे सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक साईट पर भी विजिट कर सकते हैं.