IAS अमृत लाल मीणा बनेंगे बिहार के मुख्य सचिव, राज्य वापसी के लिए केंद्र की ओर से मंजूरी

मुख्यमंत्री बनायेंगे मुख्य सचिव

Chief Secretary of Bihar: बिहार के मौजूदा मुख्य सचिव (Chief Secretary) ब्रजेश मेहरोत्रा शनिवार यानी आज अपने पदभार से मुक्त होने वाले हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अगले मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा होंगे. अमृत लाल मीणा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 1989 बैच के अधिकारी हैं. केंद्र सरकार में कोयला सचिव के तौर पर कार्यरत अमृत लाल मीणा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिल्ली से बिहार बुलवा लिया गया है. बीते शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से भी अमृत लाल मीणा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने राज्य बिहार कैडर में वापस लौटने की मंजूरी मिल चुकी है. इन तमाम प्रतिक्रियाओं से यह माना जा रहा है कि अगले मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा होंगे.

सीएम जारी करेंगे आज अधिसूचना

ब्रजेश मेहरोत्रा की सेवामुक्ति के पश्चात इस सन्दर्भ में नीतीश सरकार द्वारा आज अधिसूचना जारी हो सकती है. मौजूदा मुख्य सचिव (Chief Secretary) के कार्यकाल का आज आख़िरी दिन है. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा का मुख्य सचिव बनना लगभग तय ही माना जा रहा है. मुख्य सचिव बनने के बाद उनका कार्यकाल एक साल के लिए होगा यानी कि अगस्त 2025 तक. उसके बाद वह सेवामुक्त हो जायेंगे.

नीतीश कुमार के क़रीबी हैं मीणा

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के क़रीबी अफ़सरों में से एक अमृत लाल मीणा भी है. अमृत लाल मीणा ने बिहार के अलग अलग पदों का कार्यभार लम्बे समय तक संभाला था. नीतीश कुमार के प्रधान सचिव (Secretary General) भी अमृत लाल मीणा रह चुके हैं. इसके अलावा भी उन्होंने ग्रामीण विकास, कृषि और पथ निर्माण जैसे मुख्य विभागों में प्रधान सचिव व अपर मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला था.

ये भी पढ़ें:- ACS ने जारी किये शिक्षकों के लिए नए नियम, ऑनलाइन हाज़िरी नहीं लगायी तो कट जाएगा वेतन, अक्टूबर से नियमों में होगी तबदीली

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *