अगर गलती से ब्लॉक हो जाये एटीएम कार्ड तो न हो परेशान
पहले के समय में बैंक से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं हुआ करती थी. आपको पहले बैंक जाकर लम्बी लम्बी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार करना होता था और सिर्फ पैसे निकालने के लिए ही नहीं बल्कि पैसे जमा करने के लिए भी यही उपाय था. लेकिन समय बदला और एटीएम कार्ड का दौर आया. अब आपको हर गली में एटीएम मशीन मिल जाति है जहाँ आप चौबीसों घंटे बिना किसी लाइन में खड़े हुए बहुत ही आसानी से पैसे निकाल लेते हैं. आज हमारा देश डिजिटल युग की ओर अग्रसर है जहाँ अब आपको एटीएम जाने की भी जरुरत नहीं, बस घर बैठे ही एक टैब से आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. लोग आज के समय में कैश की जगह upi के जरिये ट्रान्सफर करना पसंद करते हैं लेकिन एटीएम कार्ड की जरुरत खत्म नहीं हुई है. जब आपको अचानक कही कैश की जरुरत पड़ती है तो एटीएम काफी मददगार साबित होता है.
एटीएम से पैसे निकालने के लिए हमें डेबिट कार्ड की जरुरत पड़ती है जिसे हम एटीएम कार्ड भी कहते हैं. कई बार हमारे साथ ये दिक्कत होती है की जाने अनजाने में हमारा एटीएम कार्ड ब्लोक हो जाता है या फिर एटीएम कार्ड चोरी हो जाने के कारण हमें उसे ब्लॉक करवाना पड़ जाता है. अगर आपका एटीएम कार्ड भी ब्लॉक हो गया है और आप ये सोच रहे हैं की अब न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ेगा या फिर पुराने एटीएम को अनब्लॉक करवा सकते हैं और अगर करवा सकते हैं तो कैसे? तो आइये जानते हैं.
कभी कभी एटीएम से पैसे निकालने के क्रम में हमसे गलत पिन इंटर हो जाता है. ऐसा एक बार हो तो कोई बात नहीं लेकिन लगातार तीन बार गलत पिन डालने से आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है. ऐसे मामलों में आपको बहुत घबराने की जरुरत नहीं, आपका एटीएम अस्थायी रूप से कुछ घंटो के लिए ब्लॉक किया जाता है. 24 से 48 घंटे बाद आपका एटीएम खुद ही अनब्लॉक हो जाएगा. कई बार ऐसा भी होता है की आपका एटीएम खो जाता है और आप फ्रौड से बचने के लिए उसे बंद करवा देते हैं. वहीँ अगर एटीएम ब्लॉक करवाने के बाद जब वापस मिल जाता है तो आपको अफ़सोस होता है. लेकिन अगर आप चाहें तो आप अपना एटीएम कार्ड दुबारा से अनलॉक करवा सकते हैं, उसके लिए आपको बस अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना है और लिखित रूप से आवेदन जमा करना है और साथ ही id प्रूफ भी देना है. 48 घंटे से पांच दिन के अन्दर आपका एटीएम अनब्लॉक हो जायेगा
लेकिन कुछ मामले ऐसे भी जहाँ आपको एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने का आप्शन नहीं मिलता, फिर आपको न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना ही एक मात्र विकल्प बच जाता है. जैसे की यदि आपके एटीएम जरिये कोई फ्रॉड हुआ है और आपने कंप्लेन कर उसे तुरंत ब्लॉक करवा दिया है तो आप उसे अनब्लॉक नहीं करवा सकते. ऐसे में आपको नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना ही होगा. एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के 5 से 7 दिन में बैंक आपको नया एटीएम कार्ड दे देता है. इसके अलावा अगर आपका एटीएम कार्ड का टाइम expire हो गया. आपको बता होगा की हर एटीएम कार्ड का एक एक्सपायरी डेट होता है. उसके बाद वो एटीएम कार्ड खुद ब खुद ब्लॉक हो जाता है. उसके बाद आपके पास न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रहता. इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. आवेदन के कुछ दिनों के बाद बैंक द्वारा नया एटीएम कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाता है.