Placeholder canvas

IND VS NZ : रोहित-गिल के शतक की बदौलत भारत ने दिया 386 रनों का लक्ष्य !

Bihari News

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 386 रनों का लक्ष्य दिया है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में कीवी टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए कप्तान Rohit Sharma और Shubman Gill ने एकतरफा बल्लेबाजी की और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, दोनों ने अपने शतक पूरे किए.

कप्तान रोहित 85 गेंदों पर 101 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए वहीं गिल 78 गेंदों पर 112 रन बनाकर लौटे. अपनी पारी में गिल ने 13 चौके और 5 छक्के जड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की. लेकिन इन दोनों के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए. जब गिल आउट हुए थे, टीम का स्कोर 230 रन था. इसके बाद 3 बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. Virat Kohli(36), Ishan Kishan(17), और Suryakumar Yadav(14) के रूप में भारत ने 3 बहुमूल्य विकेट गवा दिए. ईशान किशन दुर्भाग्य से रनआउट हुए. इसके बाद Washington Sundar भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि भारत ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया था. Shardul Thakur ने Hardik Pandya के साथ 54 रनों की साझेदारी की.

 

लेकिन ठाकुर 47वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए, उन्होंने 25 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 38 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए और भारत को 380 तक पहुंचा दिया. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए, इस तरह न्यूजीलैंड को 386 रनों का लक्ष्य मिला.

Leave a Comment