ind vs sa t20 series 2024: T20 जीतने के बाद सूर्या ने बताया.. सैमसन, अभिषेक और तिलक तीनों में कौन है उनके फेवरेट
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में धमाकेदार जीत हासिल की, और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लिया। भारत की इस शानदार जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा और संजू सैमसन। तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाकर मैच का रुख भारत के पक्ष में कर दिया, जबकि संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर नाबाद 109 रन की शानदार पारी खेली। दोनों का हीं प्रदर्शन काबिल–ए–तारीफ रहा, खासकर तिलकर वर्मा का.
मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक और संजू दोनों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम का प्लान पहले से ही स्पष्ट था और परिस्थितियों के हिसाब से खेलने में कोई रहस्य नहीं था। सूर्या ने बताया, “हमने पहले ही तय कर लिया था कि हम जिस तरह का क्रिकेट खेलेंगे, उसे बरकरार रखेंगे। पिछले दौरे पर भी हमने इसी तरह का क्रिकेट खेला था, और आज भी यही जारी रखा। हम रिजल्ट के बारे में नहीं सोच रहे थे, बस अच्छे खेल की आदतों को फॉलो कर रहे थे।”
भारतीय कप्तान ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर कहा, “मेरे लिए यह निर्णय लेना कठिन है कि किसे ज्यादा सराहा जाए। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। संजू, तिलक और अभिषेक ने जिस तरह की बैटिंग स्किल दिखाई, वह काबिले तारीफ है। हमने साथ में चर्चा की थी और वे उसी के मुताबिक खेले।”
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को उम्मीद थी कि तापमान गिरने के बाद विकेट में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, “हमने इसको महसूस किया और उसी हिसाब से खेला। परिणाम हमारे सामने है।”
सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बारे में भी अपनी उम्मीदें साझा की। उन्होंने कहा, “आईसीसी टूर्नामेंट जीतने से बड़ा प्रोत्साहन मिलता है। जिस तरह से हम वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुए, वह अविश्वसनीय था।” उन्होंने सपोर्ट स्टाफ की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया और कहा, “वे मैच के पहले दिन से ही हमें प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से बात की और हमें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका संदेश हमेशा स्पष्ट था, चाहे वह टॉस जीतने की बात हो या पहले बल्लेबाजी करने की।”
यह जीत भारतीय टीम के लिए एक अहम मोड़ साबित हुई, जिसमें तिलक वर्मा और संजू सैमसन की साझेदारी ने साबित कर दिया कि टीम में गहरी बल्लेबाजी क्षमता है और भविष्य में वे अहम योगदान देने में सक्षम हैं। अब टीम इंडिया पूरी तरह से आगामी टूर्नामेंट्स और वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है।